25.1 C
New Delhi
Tuesday, September 10, 2024
spot_img
HomeराजनीतिLoksabha election 2024: ओडिशा में पहली बार बनने जा रही डबल इंजन...

Loksabha election 2024: ओडिशा में पहली बार बनने जा रही डबल इंजन सरकार: पीएम मोदी

Loksabha election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा के पुरी पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा के लिए रोड शो किया। पीएम मोदी के साथ रोड में संबित पात्रा भी दिखाई दिए। पीएम मोदी ने इस दौरान संबित पात्रा के लिए वोट मांगे। इसके साथ ही पीए मोदी ने ओडिशा के ढेंकनाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज पांचवें चरण के लिए मतदान हो रहा है। इसके बाद छठे चरण के लिए वोटिंग 25 मई को होगी। सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा के पुरी पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा के लिए रोड शो किया। पीएम मोदी के साथ रोड शो में संबित पात्रा भी दिखाई दिए। पीएम मोदी ने इस दौरान संबित पात्रा के लिए वोट मांगे। इसके साथ ही पीए मोदी ने ओडिशा के ढेंकनाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार:

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ बीजू जनता दल पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार गैर-भाजपा शासित राज्य में डबल डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है।

पीएम मोदी ने संबित पात्रा के लिए वोट मांगते हुए कहा कि एक ही आवाज घर-घर से आ रही है कि पहली बार ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनने जा रहा है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के लोग सोच रहे हैं कि 25 साल बीजेडी सरकार को दिए हैं लेकिन इतने सालों में उन्हें क्या मिला।

बीजेडी सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचारियों के कब्जे में:

पीएम मोदी ने बीजेडी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ओडिशा की बीजेडी सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट्राचारियों के कब्जे में है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय पर मुट्ठीभर भ्रष्टाचारी कब्जा करके बैठे हैं। आगे उन्होंने कहा कि बीजेडी पार्टी के छोटे—छोटे नेता भी करोड़ों के मालिक बनकर बैठे हैं।

पीएम मोदी ने ओडिशा की जनता से अपील करते हुए कहा कि ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनाइए। यहां पर बीजेपी मुख्यमंत्री ओडिशा के बेटे या बेटी को ही बनाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा में 10 जून को बीजेपी की डबल इंजन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

अब समय आ गया बीजेपी की तेज रफ्तार सरकार चुनें:

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि ओडिशा में जल, जंगल, जमीन है लेकिन फिर भी यहां पर सबसे ज्यादा बदहाली है। उन्होंने कहा कि विकास की तेज रफ्तार 21वीं सदी के ओडिशा को चाहिए। विकास की यह तेज रफ्तार किसी भी हालत में बीजेडी सरकार नहीं दे सकती।

पीएम मोदी ने कहा कि यहां के लोगों ने बीजेडी को इस शताब्दी के अब तक के पूरे हिस्से में मौका दिया है लेकिन अब BJD की ढीली-ढाली नीतियों, ढीला-ढाले काम और धीमी रफ्तार को छोड़ने का समय आ गया है। पीएम ने कहा कि अब आप लोग भाजपा की तेज रफ्तार सरकार चुनें।

वोटिंग की अपील:

पीएम मोदी ने पांचवें चरण में लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि आज लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज के लिए वोटिंग चल रही है और मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह मतदाताओं और विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वालों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हैं।

उन्होंने कहा कि अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान करें। पीएम मोदी ने जनसभा में व्हील चेयर पर आए एक युवा का उदाहरण देते हुए कहा कि जो लोग ये सोचते हैं कि इस चिलचिलाती गर्मी में वोट करना चाहिए या नहीं तो इस सभा में एक व्हील-चेयर युवा को देख रहा हूं। जो प्रेरणा है।

दो चरण के मतदान शेष:

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 7 चरणों में मतदान हो रहा है। चार चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है। आज पांचवें चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। अभी दो चरणों के चुनाव शेष हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हुए जो 1 जून तक चलेंगे।

मतगणना 4 जून को होनी है। इन लोकसभा चुनावों में बीजेपी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही है। वहीं विपक्षी दलों का लक्ष्य बीजेपी के विजय रथ को रोककर सत्ता हासिल करना है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
broken clouds
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
94 %
5.1kmh
75 %
Tue
33 °
Wed
36 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular