28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeराजनीतिLoksabha election 2024: बिहार में लालटेनियों ने अंधेरा ही फैलाया है, सिर्फ...

Loksabha election 2024: बिहार में लालटेनियों ने अंधेरा ही फैलाया है, सिर्फ एक ही घर में प्रकाश किया: पीएम मोदी

Loksabha election 2024: भारत माता की जय के साथ पीएम मोदी ने अपना भाषण शुरू किया। इसके बाद उन्होंने इंडी अलायंस पर लगातार हमला बोला। लेकिन अपने भाषण में उन्होंने लालू परिवार पर जिस तरह से हमला बोला, शायद पिछले कुछ समय में उन्होंने इतना कठोर हमला नहीं बोला था।

Loksabha election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद 9वीं बार बिहार दौरे पर पहुंचे। इससे पहले वे पटना में एक रोड शो और अपने आठ दौरों में 13 सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। शनिवार के दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में सांसद रामकृपाल यादव के लिए एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने भाजपा के दिवंगत नेता कैलाशपति मिश्र को याद करते हुए कहा कि यह भूमि उनकी विरासत है।

उन्होंने कहा की हर बीजेपी कार्यकर्ता कैलाशपति मिश्र की तपस्या से प्रेरित है। आज पूरा देश बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम देख रहा है। भारत माता की जय के साथ पीएम मोदी ने अपना भाषण शुरू किया। इसके बाद उन्होंने इंडी अलायंस पर लगातार हमला बोला। लेकिन अपने भाषण में उन्होंने लालू परिवार पर जिस तरह से हमला बोला, शायद पिछले कुछ समय में उन्होंने इतना कठोर हमला नहीं बोला था।

एलईडी के जमानें में ललटेनिया लेकर घूम रहे:

इंडी गठबंधन वालों को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इनके पास कोई काम नहीं है। इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इनको और कोई काम नहीं है बस हर वक्त मोदी को बदनाम करते हैं। पीएम मोदी ने लालू यादव की पार्टी राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन और बिहार में लालू यादव-राबड़ी देवी के शासनकाल पर जमकर टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि एलईडी बल्बों का युग चल रहा है और ये लोग बिहार में ललटेनिया लेकर घूम रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि लालू यादव की लालटेन ऐसी लालटेन है जो सिर्फ एक घर में प्रकाश डालती है। उन्होंने कहा कि इस लालटेन ने चारों ओर अंधेरा करके पिछले 30 साल में एक ही घर में प्रकाश दिया है। बिहार में लालटेनियों ने अंधेरा ही फैलाया है।

उन्होंने कहा कि दूसरे के बच्चों से इन्हे कोई मतलब नहीं है| प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों का एक ही मंत्र है कि बस अपना काम बनना चाहिए चाहे उस वजह से जनता पर क्या प्रभाव पड़ता है इससे उन्हे कोई मतलब नहीं हैं|

इंडी गठबंधन परिवार को आगे रखता है:

पीएम मोदी इंडी गठबंधन के लोगों को सांप्रदायिक बताया। साथ ही उन्होंने इंडी गठबंधन को जातिवादी और परिववादी बताया। उन्होंने कहा कि ये अपने परिवार को सबसे पहले रखते हैं, बाकी सबको पीछे छोड़ देते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने पटरी पर लाने का काम किया है।

आने वाले पांच वर्षों में हमें और भी अधिक विकास करने के लिए काम करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए आने वाले पांच वर्ष महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने इंडिया अलायंस के नेता, रामकृपाल यादव की ओर संकेत करते हुए उन्हें राम विरोधी बताया। उन्होंने जनता से आशीर्वाद माँगा और बीजेपी को अपना वोट देने का निवेदन भी किया |

लगता है सबने मनेर के लड्डू खाएं हैं:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से ही जनता को प्रणाम किया और उनसे वोट देने का आग्रह किया| प्रधानमंत्री मोदी ने उनका भाषण सुनने के लिए उमड़ी भीड़ को देखकर कहा कि जनता का उत्साह देखकर लगता है कि उन सबने मनेर के लड्डू खाये हैं। मोदी जी ने कहा कि उन्होंने मनेर के लड्डू की लोकप्रियता के बारे में तो पता था पर आज उन्हें ऐसा लग रहा हैं कि इन लड्ड़ओं में स्वाद के साथ-साथ बड़ी ताकत भी है|

उन्होंने जनता को बताया कि IND गठबंधन के सदस्य सोते-जागते एनडीए को गाली दे रहे हैं। जिसका अर्थ हैं कि यह लोग जानते है कि जब 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे तब एनडीए की जीत होगी| पाटलीपुत्र और देश में एक नया रिकॉर्ड बनेगा| उन्होंने जनता से इस ख़ुशी मौके पर मनेर के लड्डू तैयार रखने को कहा।

पीएम चुनने का चुनाव ना कि कोई सांसद:

पीएम मोदी ने जनता से कहा कि यह चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है न की कोई सांसद। उन्होंने जनता को उनके वोट की अहमियत समझाते हुए कहा कि आपका वोट मामूली वोट नहीं है| यह देश का प्रधानमंत्री चुनने वाला एक शक्तिशाली और प्रभावशाली वोट है|

इस सभा में कुछ लड़के प्रधानमंत्री के लिए चित्र बनाकर लाये थे। उन्होंने सभा के बीच में ही खड़े होकर प्रधानमंत्री को अपनी कलाकृतियां दिखाई। तभी प्रधानमंत्री ने अपना भाषण रोककर उसकी प्रशंसा की और उनसे पत्र लिखने को कहा।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
83 %
0kmh
20 %
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °
Sun
38 °

Most Popular