27.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024
HomeराजनीतिLoksabha election 2024: छठे चरण के मतदान के बीच धरने पर बैठीं...

Loksabha election 2024: छठे चरण के मतदान के बीच धरने पर बैठीं महबूबा मुफ्ती, लगाए ये आरोप

Loksabha election 2024: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के प्रत्याशी मियां अल्ताफ अहमद और अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास के साथ है।

Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत आज 8 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। छठे चरण में आज जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग हो रही है। दरअसल, चुनाव आयोग ने पहले अनंतनाग—राजौरी सीट पर मतदान तीसरे चरण में तय किए थे लेकिन खराब मौसम की वजह से इस सीट पर मतदान आगे खिसकाकर छठे चरण में कर दिया गया।

ऐसे में आज इस सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। लेकिन मतदान के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठ गई हैं। उन्होंने यह आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया कि पुलिस ने उनकी पार्टी के पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के हिरासत में लिया है।

बिना कारण पीडीपी कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार:

बता दें कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के प्रत्याशी मियां अल्ताफ अहमद और अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास के साथ है। महबूबा मुफ्ती का आरोप है कि बिना किसी कारण के पीडीपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन में बंद किया जा रहा है।

मुफ्ती का आरोप है कि इसमें डीजी, एलजी, ऊपर से नीचे तक सभी अधिकारी शामिल हैं। मुफ्ती का कहना है कि पीडीपी के पोलिंग एजेंटों को पुलिस स्टेशनों में बंद कर दिया है। पीडीपी नेता ने चुनाव आयोग से सवाल करते हुए कहा कि आपने कहा था कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। ऐसी शिकायतें मिल रही हैं जहां मशीनों (ईवीएम) से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है।’

चुनाव आयोग को लिखा पत्र:

इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखा। इस लेटर में मुफ्ती ने कहा कि चुनाव से एक दिन पहले उनके कार्यकर्ताओं को गलत तरीके से हिरासत में लिया गया है। मु्फ्ती का कहना है कि वोटिंग से पहले पीडीपी के पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

जब उनके परिजन पुलिस स्टेशन गए तो उन्हें बताया गया कि यह एसएसपी अनंतनाग के आदेश पर किया जा रहा है। मुफ्ती ने पत्र में लिखा कि उम्मीद है आयोग समय पर इसमें हस्तक्षेप करेगा।

पहले 7 मई को होना था मतदान:

बता दें कि चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, पहले अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना था। लेकिन मौसम ज्यादा खराब होने की वजह से इस सीट पर मतदान आगे खिसकाया गया। चुनाव आयोग ने रसद, संचार और कनेक्टिविटी की बाधाओं को देखते हुए मतदान की तारीख को फिर से निर्धारित किया और अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तारीख को 7 मई से संशोधित कर 25 मई कर दिया था। 2022 में परिसीमन अभ्यास के बाद अनंतनाग-राजौरी में यह पहला चुनाव है, जिसमें पुंछ और राजौरी के क्षेत्र को निर्वाचन क्षेत्र में जोड़ा गया है।

पांचवें चरण में बारामूला में हुआ रिकॉर्ड मतदान:

इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में जम्मू—कश्मीर के बारामूला संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज की गई। बारामूला लोकसभा सीट पर 55.79 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, यह पिछले 35 वर्षों में पिछले 8 लोकसभा चुनावों में निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज किया गया सबसे अधिक मतदान है। वहीं श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में भी 199 के बाद 38 प्रतिशत से अधिक के साथ सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया था।

छठे चरण में 889 प्रत्याशी मैदान में:

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे फेज में कुल 889 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे अधिक प्रत्याशी हरियाणा में हैं। हरियाणा में छठे फेज में 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं 162 प्रत्याशी यूपी में 14 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार में 86 प्रत्याशी छठे चरण में चुनाव लड़ रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में आठ सीटों पर 79 उम्मीदवार छठे चरण में मैदान में हैं। छठे फेज के लिए 58 सीटों पर 1978 लोगों ने नामांकन भरा था लेकिन इनमें से चुनाव आयोग ने सिर्फ नौ सौ लोगों के नामांकन वैध पाए। वहीं कुछ लोगों ने चुनाव से अपने नाम वापस ले लिए। इसके बाद अब कुल 889 प्रत्याशी चुनाव में रहे हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
29 %
3.1kmh
0 %
Sun
28 °
Mon
28 °
Tue
28 °
Wed
27 °
Thu
27 °

Most Popular