30.3 C
New Delhi
Sunday, July 6, 2025
HomeखेलIPL 2024: हैदराबाद तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में, राजस्थान को 36...

IPL 2024: हैदराबाद तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में, राजस्थान को 36 रन से हराया

IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम ने क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराया। इस जीत के साथ हैदराबाद ने आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ने का हक हासिल कर लिया है। कोलकाता ने क्वालीफायर-1 में हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

हैदराबाद ने रखा 176 रन का लक्ष्‍य

राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। उसके गेंदबाजों ने हैदराबाद को 9 विकेट पर 175 रन के स्कोर पर रोक दिया। चेन्नई की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। इसलिए उम्मीद थी कि राजस्थान रॉयल्स लक्ष्य हासिल कर लेगी। लेकिन उसके बल्लेबाज हिट एंड मिस साबित हुए। सिर्फ यशस्वी जायसवाल (42) ही कुछ देर विकेट पर टिक पाए।

गेंद से चमके अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने इस मैच में बल्ले से 5 गेंदों पर 12 रन बनाए और हैदराबाद की पारी के पहले ही ओवर में आउट हो गए। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि स्पेल के पूरे चार ओवर फेंके। अभिषेक ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए। पहले उन्होंने संजू सैमसन को 10 रन के स्कोर पर एडेन मार्करम के हाथों कैच कराया और फिर शिमरॉन हेटमायर को सिर्फ 4 रन के स्कोर पर आउट कर दिया।

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 139 रन पर सिमटी

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। हैदराबाद के 176 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी राजस्‍थान की टीम 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद पर नाबाद 56 और यशस्वी जायसवाल ने 42 रन की पारी खेली। वहीं सनराइजर्स की ओर से शाहबाज अहमद ने 23 रन देकर 3 तो अभिषेक शर्मा ने 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

संजू सैमसन 10 रन बनाकर आउट

राजस्थान रॉयल्स को सबसे ज्यादा निराश कप्तान संजू सैमसन, टॉम कोहलर कैडमोर, रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर ने किया। सलामी बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर और संजू सैमसन 10-10 रन बनाकर चलते बने। रियान पराग 6, रोवमैन पॉवेल 6 और शिमरॉन हेटमायर 4 रन ही बना सके। रविचंद्रन अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल सके। इस प्रकार से सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर्स के सामने राजस्थान के बल्‍लेबाजों ने घुटने टेक दिए और टीम को 36 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

कल हैदराबाद और कोलकाता के बीच फाइनल मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई। चूंकि एसआरएच अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही, इसलिए उसे फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिला। अब दूसरे क्वालीफायर मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। हैदराबाद और कोलकाता के बीच फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा।

राजस्‍थान रॉयल्‍स की प्लेइंग इलेवन:

टॉम कोहलर, यशस्‍वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्‍तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्‍ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट सब : नांद्रे बर्गर,शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, कुलदीप सेन, शिमरॉन हेटमायर।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन:

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, नीतीश कुमार, हेनरिक क्लासेन, अब्‍दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्‍वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।
इम्पैक्ट सब : उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्‍लेन फीलिप्‍स, मयंक मारकंडे, शाहबाज अहमद।

RELATED ARTICLES
New Delhi
broken clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
83 %
2.9kmh
56 %
Sat
30 °
Sun
37 °
Mon
32 °
Tue
37 °
Wed
36 °

Most Popular