Loksabha election 2024: बीजेपी हरियाणा सरकार पर आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के पानी को रोकने की कोशिश की है। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा कि बीजेपी 25 मई तक लगातार नई साजिशें बनाती रहेगी।
उनका कहना था कि वे लोग हरियाणा सरकार को पत्र लिखेंगे कि दिल्ली की पानी की आपूर्ति को कम या रोका न जाए और अगर उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ तो दिल्ली का हिस्सा पाने के लिए वे अदालत तक जाएंगे। आतिशी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पानी की कमी की शिकायतें आ रही थीं|
साथ ही ऐसे स्थानों से भी शिकायतें आ रही हैं जहां कभी पानी की समस्या नहीं होती थी| जब पता लगाया तो हरियाणा का सच सामने आया कि दिल्ली में आ रही यमुना की जल आपूर्ति रोकी जा रही है जिससे यह समस्या पैदा हुई है|
Table of Contents
हरियाणा सरकार रोक रही यमुना का पानी:
उनका दावा था कि हरियाणा सरकार यमुना का पानी रोक रही है। 11 मई से दिल्ली में पानी की आपूर्ति को रोकने का प्रयास जारी है। आतिशी ने बताया कि वजीराबाद में यमुना का सामान्य जल स्तर 675 फीट है। अपने कम से काम स्तर पर होते हुए भी यह 672 फीट तक रहता है। लेकिन 11 मई से 21 मई तक हरियाणा सरकार धीरे—धीरे दिल्ली का पानी रोक रही है|
11 मई को जलस्तर 671.6 फीट था, जो तीन दिन तक बना रहा। 14 और 15 मई को यह 671.9 फीट पर रहा था। 16 मई को वह 671.3 फीट पर गिर गया। 17 मई, 18 मई और 19 मई को यह एक बार फिर से नीचे आ गया। 21 मई को जलस्तर 671 फीट तक गिर गया। और अब यह 670.9 फीट पर है |
आतिशी का आरोप-बीजेपी चल रही नई चाल:
आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर 25 मई को वोटिंग से पहले एक नई चाल चल रही है। पानी की त्राहि त्राहि मचाने की योजना बनाई जा रही है। बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद सदमे में हैं|
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने सभी सात सीटों पर बीजेपी को हराने की ठान ली है। इस बात को सोचकर बीजेपी डर गई है| यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने साजिश की है। उन्होंने दिल्लीवासियों को सतर्क करते हुए कहा कि 25 मई तक बीजेपी रोज एक नई चाल चलेगी।
वोटरों को धोखा दिए जाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की युवा पीढ़ी बेरोजगार है। महंगाई अपने चरम पर है। बीजेपी इस विषय पर कुछ भी कहने से बच रही है।आतिशी ने कहा कि भाजपा अब किसी भी तरह की साजिश करके दिल्ली वालों को मूर्ख नहीं बना सकती।
सातों सीटें जीतकर बीजेपी को हरा देंगे:
उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन दिल्ली की सातों सीटें पर जीतकर भाजपा को हरा देगा। दिल्ली में बीजेपी सातों सीट हार रही है इसलिए AAP और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली में बीजेपी ने साज़िश बनाना शुरू कर दिया। भाजपा ने 25 मई के चुनाव से पहले, दिल्ली और AAP को परेशान करने की एक नई चाल बनाई है।
21 मई को आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि चार जून के बाद देश में भारत गठबंधन की सरकार बनेगी। बीजेपी के कई नेता और ED के अफसर इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला मामले में जेल जाएंगे। साथ ही, उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट ने आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
हम अदालत के निर्णय से सम्मानपूर्वक असहमत हैं, लेकिन उसे मानते हैं। आतिशी ने कथित शराब घोटाले को बीजेपी की राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली हाई कोर्ट की निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी।