27.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024
spot_img
HomeराजनीतिLoksabha election 2024: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से...

Loksabha election 2024: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से किया निष्कासित, पीएम के दौरे से पहले एक्शन

Loksabha election 2024: भाजपा ने यह एक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काराकाट में रैली से पहले लिया है। दरअसल, पीएम मोदी काराकाट में एनडीए प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में एक जनसभा करने वाले हैं। पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित करने के निर्देश बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दिए।

Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बीजेपी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पवन सिंह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने यह एक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काराकाट में रैली से पहले लिया है। दरअसल, पीएम मोदी काराकाट में एनडीए प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में एक जनसभा करने वाले हैं।

पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित करने के निर्देश बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दिए। दरअसल, पवन सिंह बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इससे एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के लिए मुश्किलें बढ़ गईं। अब पवन सिंह पर बीजेपी की कार्रवाई से उपेंद्र कुशवाहा को राहत मिली है।

क्या लिखा आदेश में:

निष्कासन आदेश में बिहार बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की ओर से लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव में पवन सिंह एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। आगे आदेश में लिखा है कि पवन सिंह का यह कार्य पार्टी विरोधी है।

पवन सिंह का यह काम पार्टी अनुशासन के विरुद्ध है और इससे पार्टी की छवि खराब हुई है। आदेश में लिखा है कि पवन सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण बीजेपी से निष्कासित किया जाता है।

बीजेपी ने पवन सिंह को आसनसोल सीट से दिया था टिकट:

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने जो पहली सूची जारी की थी, उसमें पवन सिंह का नाम भी शामिल था। भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था। हालांकि बाद में पवन सिंह ने आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था।

पवन सिंह ने पार्टी को यह आसनसोल सीट से चुनाव ना लड़ने की बात कहकर टिकट लौटा दिया था। बता दें कि पवन सिंह मूलरूप से भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। बीजेपी को टिकट लौटाकर पवन सिंह ने दक्षिण बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय के रूप में नामांकन भर दिया था। काराकाट में लोकसभा चुनाव सातवें चरण में 1 जून को होंगे।

आसनसोल से एसएस अहलूवालिया को दिया टिकट:

हालांकि जब पवन सिंह को काराकाट लोकसभा सीट से बीजेपी ने टिकट दिया था तो उन्होंने पार्टी और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया था। पवन सिंह ने आसनसोल से अपना खून-पसीने और रोजी-रोटी का रिश्ता बताया था। लेकिन इसके एक दिन बाद ही पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।

इसके बाद पवन सिंह की जगह बीजेपी ने आसनसोल सीट से एसएस अहलूवालिया को अपना उम्मीदवार बनाया था। वहीं इस सीट से टीएमसी ने अभिनेता शत्रुघन सिन्हा को चुनावी मैदान में उतारा है।

पवन सिंह ने इसलिए नहीं लड़ा आसनसोल से चुनाव:

आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इंकार करने के कुछ दिन बाद ही पवन सिंह ने काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था कि माता गुरुतरा भूमेरू, अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती है और मैंने अपनी मां से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूगा।

साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ने का फैसला किया है। वहीं काराकाट सीट पर त्रिकोणिय मुकाबला है। सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह कुशवाहा को महागठबंधन की ओर से इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

पीएम मोदी की काराकाट में 25 को चुनावी रैली:

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार दौरे पर जाएंगे। यहां वे 25 मई को काराकाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी आरएलएम उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में लोगों से वोट मांगते हुए नजर आएंगे। वहीं पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी के काराकाट दौरे से पहले उन्हें पार्टी से निकाला जा सकता है। आज बिहार बीजेपी की तरफ से पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित करने को ऐलान कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
light rain
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
100 %
2.1kmh
100 %
Sun
30 °
Mon
38 °
Tue
36 °
Wed
36 °
Thu
31 °

Most Popular