27.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024
spot_img
HomeराजनीतिLok Sabha Speaker: लोकसभा स्पीकर पद को लेकर नहीं बन पाई आम...

Lok Sabha Speaker: लोकसभा स्पीकर पद को लेकर नहीं बन पाई आम सहमति, ओम बिरला और के सुरेश के बीच मुकाबला

Lok Sabha Speaker: लोकसभा स्पीकर पद को लेकर पेच फंस गया है और इस पर सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बन पाई है।

Lok Sabha Speaker: लोकसभा स्पीकर पद को लेकर पेच फंस गया है और इस पर सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बन पाई है। एनडीए और इंडिया बंधन के उम्मीदवारों ने मंगलवार को नॉमिनेशन कर दिया है। एनडीए की तरफ से बीजेपी सांसद ओम बिरला और इंडिया ब्लॉक से कांग्रेस सांसद के सुरेश ने आज लोकसभा महासचिव के दफ्तर में अपना नामांकन पत्र जमा करवाया है। कल यानी बुधवार सुबह 11 बजे मतदान होगा और इसके बाद परिणाम जारी किए जाएंगे। हालांकि, सदन में संख्या बल की बात करें तो एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर ओम बिरला का आसानी से चुनाव जीतना तय माना जा रहा है।

एनडीए ने ओम बिरला के नाम पर लगाई मोहर

नई सरकार के गठन के बाद लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच यह पहला शक्ति प्रदर्शन हो रहा है। इससे पहले, आज तेजी से चले राजनीतिक घटनाक्रम में सत्तारूढ़ भाजपा ने सहयोगी दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद लोकसभा के नए अध्यक्ष के उम्मीदवार के तौर पर ओम बिरला का नाम पर मोहर लगाई। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में यह मुलाकात हुई।

पीएम मोदी ने की अमित शाह के साथ हाई लेवर मीटिंग

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यालय में ओम बिरला, अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी की। लोकसभा के नए अध्यक्ष के उम्मीदवार के नामांकन पत्र को भरने की औपचारिक प्रक्रिया के लिए संसद भवन स्थित राजनाथ सिंह के कार्यकाल में एनडीए नेताओं राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, चिराग पासवान, एचडी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, अनुप्रिया पटेल और अन्य कई सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक हुई।

सर्वसम्मति के लिए विपक्षी दलों से हुई बातचीत

मोदी सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने स्पीकर के पद पर सर्वसम्मति बनाने के लिए विपक्षी दलों से बातचीत की। विपक्षी दलों की तरफ से कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और डीएमके के वरिष्ठ नेता टीआर बालू ने भी राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

विपक्षी दलों ने मांगा डिप्टी स्पीकर पद

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद बाहर निकलने के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार डिप्टी स्पीकर पद के लिए बाद में विचार करने की बात कह रही है। वह स्पीकर पद के नामांकन फार्म पर अभी हस्ताक्षर करने को कह रही है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष ने स्वीकार नहीं किया है। वह भी सरकार के सामने लोकसभा स्पीकर के लिए अपना उम्मीदवार उतारेंगे। विपक्ष ने मंगलवार को के सुरेश के समर्थन में नामांकन के तीन सेट दाखिल किए हैं। दलित नेता सुरेश आठ बार के सांसद हैं। वह केरल की मावेलिक्कारा लोकसभा सीट से चुनाव जीत रहे हैं।

कल स्पीकर के लिए होगी वोटिंग

देश को आजादी के बाद तीसरी बार लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने जा रहा है। इंडिया ब्लॉक ने सत्तारूढ़ एनडीए पर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देने की परंपरा का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। अब लोकसभा अध्यक्ष के लिए कल चुनाव होने जा रहा है। बुधवार सुबह 11 बजे मतदान होगा और इसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा।

चुनाव प्रक्रिया

लोकसभा के सभी सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बहुमत पाने वाला उम्मीदवार लोकसभा स्पीकर के पद पर निर्वाचित होगा। लोकसभा स्पीकर का पद संसद में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। स्पीकर सदन की कार्यवाही का संचालन करता है और सभी सदस्यों को बोलने का अवसर देता है। यह पद निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जाना जाता है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
light rain
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
100 %
2.1kmh
100 %
Sun
30 °
Mon
38 °
Tue
36 °
Wed
36 °
Thu
31 °

Most Popular