18.5 C
New Delhi
Friday, December 13, 2024
HomeराजनीतिJammu Kashmir: पीडीपी ने 17 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, जानें कहां...

Jammu Kashmir: पीडीपी ने 17 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, जानें कहां से किसे मैदान में उतारा

Jammu Kashmir: जम्मू और कश्मीर में आगामी चुनावों के लिए पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) ने अपने 17 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

Jammu Kashmir: जम्मू और कश्मीर में आगामी चुनावों के लिए पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) ने अपने 17 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मध्य और उत्तरी कश्मीर से चुनाव लड़ने के लिए सूची जारी की है। सूची में मोहम्मद खुर्शीद आलम, शेख गौहर अली, मोहम्मद इकबाल ट्रंबू, बशीर अहमद मीर और आगा सैयद मुनतजिर मेहदी शामिल हैं। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने दो दिन तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने अब तक 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। एक दिन पहले 27 अगस्त को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इस सूची में 32 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गांदरबल से चुनाव लड़ेंगे।

जानें किसे कहां से मिला टिकट

मध्य और उत्तरी कश्मीर के लिए पीडीपी द्वारा नामित 17 उम्मीदवारों की सूची यहां दी गई है…

  1. मोहम्मद खुर्शीद आलम ईदगाह
  2. शेख गौहर अली ज़ादीबल
  3. मोहम्मद इकबाल ट्रंबू चनापोरा
  4. बशीर अहमद मीर गंदेरबल
  5. आगा सैयद मुनतजिर मेहदी बडगाम
  6. एडवोकेट जाविद चौधरी सुरनकोटे
  7. एडवोकेट महरूफ खान मेंढर
  8. फारूक इंकलाबी गुलाबगढ़
  9. एडवोकेट सैयद मजीद शाह कालाकोट-सुंदरबनी
  10. एडवोकेट हक नवाज नौशेरा
  11. मास्टर तसद्दुक हुसैन राजौरी
  12. एडवोकेट गुफ्तार अहमद चौधरी बुधल
  13. एडवोकेट कमर हुसैन चौधरी थन्नामंडी
  14. सैयद तजामुल इस्लाम बांदीपोरा
  15. एडवोकेट अब्दुल हक खान लोलाब
  16. बशारत बुखारी वागूरा क्रेरी
  17. जावेद इकबाल गनई पट्टन

पीडीपी ने 24 अगस्त को जारी किया था घोषणापत्र

पीडीपी ने शनिवार 24 अगस्त को विधानसभा चुनाव के लिए ‘पीपुल्स एस्पिरेशंस’ शीर्षक से अपना घोषणापत्र भी जारी किया। इसे जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में जारी किया। जिसमें जम्मू-कश्मीर को उसकी मूल स्थिति में बहाल करने का वादा किया गया था और लोगों की आवाज़ सुनने और उनके अधिकारों की रक्षा करने को भी सुनिश्चित किया गया था। इसने भारत और पाकिस्तान के बीच क्षेत्रीय सहयोग की भी वकालत की।

तीन चरणों में होगें विधानसभा चुनाव

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधासभा का चुनाव होना है। राज्य में पहले चरण के मतदान के तहत 18 सितंबर को 24 सीटों पर चुनाव होना है। वहीं दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को 26 सीटों पर और तीसरे चरण के तहत एक अक्टूबर को 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। मतगणना 4 अक्टूबर को होनी है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
broken clouds
18.5 ° C
18.5 °
18.5 °
14 %
3.9kmh
76 %
Fri
19 °
Sat
23 °
Sun
22 °
Mon
23 °
Tue
23 °

Most Popular