29.6 C
New Delhi
Wednesday, July 2, 2025
HomeराजनीतिJammu Kashmir: चुनाव जीतने के बाद उमर अब्दुल्ला का अनुच्छेद 370 पर...

Jammu Kashmir: चुनाव जीतने के बाद उमर अब्दुल्ला का अनुच्छेद 370 पर बड़ा बयान, कहा- हम लोगों को मूर्ख नहीं बनाना चाहते…

Jammu Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि हम चुनाव जीत गए हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि अब अनुच्छेद 370 हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं है।

Jammu Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि हम चुनाव जीत गए हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि अब अनुच्छेद 370 हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं है। यह हमारे लिए कल भी मुद्दा था, आज भी मुद्दा है और आगे भी रहेगा, लेकिन हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि जिन लोगों ने हमसे यह छीना है, हम उनसे इसे वापस पाने की उम्मीद नहीं रख सकते हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत का परचम लहराया है, जबकि भाजपा ने 29 और पीडीपी 3 सीटों पर जीतने में सफल रही है।

महत्वपूर्ण मुद्दा है अनुच्छेद 370

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 उनके लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है और भविष्य में इसे बहाल करने की उम्मीद जताई। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सरकारें बदलती रहती हैं, और एक दिन जब वर्तमान सरकार की जगह दूसरी सरकार आएगी, तब वे इस विषय पर चर्चा करेंगे। फिलहाल, उन्होंने मौजूदा सरकार से इसे लेकर किसी भी प्रकार की उम्मीद रखने को अनुचित बताया।

सरकार से ये उम्मीद नहीं की जा सकती

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 को वापस पाने की उम्मीद वर्तमान सरकार से नहीं की जा सकती, क्योंकि यह लोगों को धोखा देने जैसा होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह मुद्दा नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा और चुनावों के बाद यह ठंडे बस्ते में नहीं जाएगा। वे आशा करते हैं कि भविष्य में एक ऐसी सरकार आएगी, जिससे इस विषय पर चर्चा की जा सकेगी और जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ हासिल किया जा सकेगा।

सभी नागरिकों के हित में काम करेगी सरकार

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में भविष्य की सरकार के बारे में कहा कि उनकी सरकार सभी नागरिकों के हित में काम करेगी, बिना यह देखे कि किसी ने किसे वोट दिया है। उन्होंने सभी लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करने का आश्वासन दिया।

विधायक दल की बैठक में रणनीति तय

उमर अब्दुल्ला ने बताया कि उनकी पार्टी कुछ लोगों के साथ सरकार बनाने की दिशा में बातचीत कर रही है और जल्द ही इसकी जानकारी साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि कल विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
few clouds
29.6 ° C
29.6 °
29.6 °
65 %
3.1kmh
12 %
Wed
37 °
Thu
40 °
Fri
38 °
Sat
36 °
Sun
35 °

Most Popular