33.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
HomeराजनीतिDelhi Elections: ई-बस, दुर्घटना बीमा से लेकर रिवर फ्रंट तक; BJP ने...

Delhi Elections: ई-बस, दुर्घटना बीमा से लेकर रिवर फ्रंट तक; BJP ने जारी किए ‘संकल्प पत्र पार्ट-3’ में कई बड़े वादे

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना 'संकल्प पत्र पार्ट-3' जारी किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में दिल्ली के मतदाताओं से कई वादे किए।

Delhi Elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ‘संकल्प पत्र पार्ट-3’ जारी किया। इस घोषणापत्र में राजधानी के विकास और जनता के कल्याण के लिए कई बड़ी योजनाओं का वादा किया गया है। शाह ने दावा किया कि भाजपा ने चुनावी वादों को गंभीरता से लिया है और दिल्ली की जनता के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए यह घोषणापत्र तैयार किया गया है।

अनधिकृत कॉलोनियों और सील दुकानों को राहत

‘संकल्प पत्र’ के तहत 1,700 अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा, 13,000 सील की गई दुकानों को छह महीने के भीतर दोबारा खोलने की बात कही गई है। पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को भी मालिकाना हक देने का वादा किया गया है।

युवाओं के लिए रोजगार और सार्वजनिक परिवहन का विस्तार

शाह ने घोषणा की कि दिल्ली के युवाओं के लिए 50,000 सरकारी नौकरियां दी जाएंगी और अगले कुछ वर्षों में 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसमें 13,000 ई-बसों को शामिल कर दिल्ली को 100% ई-बस सिटी में बदला जाएगा। मेट्रो के फेज-4 को जल्द पूरा करने और मेट्रो एवं बस सेवाओं को 24×7 उपलब्ध कराने का भी वादा किया गया है। जरूरतमंद छात्रों को एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) के माध्यम से मेट्रो में मुफ्त यात्रा के लिए वार्षिक 4,000 रुपये का क्रेडिट मिलेगा।

यमुना रिवर फ्रंट और अन्य विकास कार्य

यमुना रिवर फ्रंट को साबरमती की तर्ज पर विकसित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार के साथ मिलकर कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इस योजना के तहत पर्यटन और व्यापार को नई ऊंचाई देने का लक्ष्य रखा गया है।

मजदूरों और श्रमिकों के लिए योजनाएं

संकल्प पत्र में श्रमिकों और मजदूरों के लिए कौशल उन्नयन, टूलकिट और 10,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है। गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड बनाने और टेक्सटाइल वर्कर्स को वित्तीय लाभ देने की योजना भी शामिल है।

बीमा और ऋण योजनाएं

3 लाख रुपये तक का ऋण, 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा और 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा देने का वादा किया गया है। इसके अलावा, दिल्ली के मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों और वकीलों को 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा एवं 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा देने की घोषणा की गई है।

केजरीवाल सरकार पर निशाना

अमित शाह ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 10 साल तक जनता से कई वादे किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। उन्होंने केजरीवाल पर दिल्ली को दलित उपमुख्यमंत्री न देने और कई घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया। शाह ने शराब नीति घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, राशन कार्ड घोटाला, डीटीसी बस घोटाला, और क्लासरूम घोटाले जैसे मामलों का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश की। शाह ने यह भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी झूठा प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर गरीब कल्याण की कोई योजना बंद नहीं की जाएगी।”

जनता से सुझाव लेकर तैयार किया संकल्प पत्र

गृह मंत्री ने बताया कि इस संकल्प पत्र को जनता के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विभिन्न समूहों के माध्यम से 1,08,000 सुझाव एकत्र किए और उन्हें घोषणापत्र में शामिल किया।

भाजपा के विजन पर जोर

अमित शाह ने भाजपा के एजेंडे को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह घोषणापत्र महिलाओं, युवाओं, मजदूरों, व्यापारियों और पेशेवरों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पास दिल्ली को विकास और समृद्धि की ओर ले जाने का ठोस विजन है।

यह भी पढ़ें:-

Delhi Elections: KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा, SC छात्रों को हर महीने 1 हजार… संकल्प पत्र-2 में BJP ने किए ये वादे

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
33.1 ° C
33.1 °
33.1 °
55 %
2.1kmh
8 %
Tue
38 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular