32.8 C
New Delhi
Monday, July 14, 2025
Homeपर्सनल फाइनेंसFD में निवेश पर कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज? जानिए सरकारी...

FD में निवेश पर कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज? जानिए सरकारी बैंकों की नई ब्याज दरें

FD Rates: एफडी एक लोकप्रिय निवेश का विकल्प है। एफडी में निवेश कभी डूबता नहीं और एक निश्चित समय बाद आपको ब्याज के साथ आपकी पूरी रकम वापस मिल जाती है।

FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) भारत में निवेश का एक बेहद लोकप्रिय माध्यम है। इसका मुख्य कारण इसकी सुरक्षा और निश्चित रिटर्न है। एफडी में निवेश करने पर आपको तय समय पर ब्याज समेत पूरी रकम वापस मिल जाती है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग अपनी बचत का एक हिस्सा एफडी में लगाना पसंद करते हैं।

FD Rates: ये सरकारी बैंक दे रहे सबसे अधिक ब्याज

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में कटौती की है, जिसका असर अब विभिन्न बैंकों की एफडी ब्याज दरों पर दिखाई देने लगा है। इस महीने के पहले सप्ताह में कई सरकारी बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है। आइए जानते हैं कि इस समय कौन-सा सरकारी बैंक एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दे रहा है।

FD Rates: बैंक ऑफ महाराष्ट्र – सबसे ऊंची ब्याज दर

सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र फिलहाल सबसे अधिक ब्याज दर दे रहा है। बैंक की 366 दिनों की एफडी पर 7.15% की दर से ब्याज मिल रहा है, जो मौजूदा समय में सरकारी बैंकों में सबसे अधिक है। इसके अलावा:

  • 1 साल की एफडी पर: 6.25%
  • 3 साल की एफडी पर: 6.30%
  • 5 साल की एफडी पर: 6.25%

FD Rates: इंडियन ओवरसीज बैंक – प्रतिस्पर्धी रेट

इंडियन ओवरसीज बैंक 444 दिनों की एफडी पर 7.10% ब्याज दे रहा है। यह उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है जो डेढ़ साल के अंदर रिटर्न चाहते हैं।

  • 1 साल: 6.70%
  • 3 साल: 6.30%
  • 5 साल: 6.30%

FD Rates: पंजाब एंड सिंध बैंक – 444 दिनों पर बेहतरीन ऑफर

यह बैंक भी 444 दिनों की एफडी पर 7.05% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसके अलावा:

  • 1 साल: 6.10%
  • 3 साल: 6.00%
  • 5 साल: 6.35%

FD Rates: बैंक ऑफ इंडिया – ग्रीन एफडी पर फोकस

बैंक ऑफ इंडिया ने 999 दिनों की ग्रीन एफडी के लिए 7.00% ब्याज दर निर्धारित की है। ग्रीन एफडी पर्यावरण-हितैषी प्रोजेक्ट्स में निवेश से जुड़ी होती है।

  • 1 साल: 6.50%
  • 2 साल: 6.25%
  • 5 साल: 6.00%

FD Rates: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – दीर्घकालिक एफडी पर आकर्षक रेट

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 1111, 2222 और 3333 दिनों की विशेष एफडी योजनाओं पर 7.00% की ब्याज दर दे रहा है।

  • 1 साल: 6.70%
  • 3 साल: 6.75%
  • 5 साल: 6.50%

FD Rates: निवेश से पहले यह जानना जरूरी

एफडी निवेश करने से पहले यह जरूर देखें कि आप किस अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं। ज्यादातर बैंक 1 से 3 साल के बीच की एफडी पर अधिक ब्याज दे रहे हैं। वहीं, सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त 0.50% तक की ब्याज दर का लाभ भी मिलता है।

स्पेशल टेन्योर वाली एफडी योजनाएं

इसके अलावा, कुछ बैंक “स्पेशल टेन्योर” वाली एफडी योजनाएं पेश करते हैं, जैसे 444, 999 या 1111 दिनों की एफडी – जिन पर नियमित एफडी से अधिक ब्याज मिलता है।

यदि आप बिना किसी जोखिम के निवेश करना चाहते हैं और अच्छा रिटर्न चाहते हैं, तो सरकारी बैंकों की एफडी एक सुरक्षित विकल्प हो सकती है। वर्तमान में बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। हालांकि, निवेश से पहले ब्याज दरों की तुलना और अपनी वित्तीय योजना का विश्लेषण जरूर करें।

यह भी पढ़ें:-

जयपुर यूनिवर्सिटी में हड़कंप: एग्जाम सेंटर से कांग्रेस विधायक और छात्र नेता गिरफ्तार, विपक्ष ने बताया ‘तानाशाही रवैया’

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
32.8 ° C
32.8 °
32.8 °
59 %
4.7kmh
100 %
Mon
30 °
Tue
34 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
29 °

Most Popular