Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव ने एक बार फिर गंभीर मोड़ ले लिया है। शनिवार को विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सैन्य अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की उत्तेजक कार्रवाइयों के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सटीक और निर्णायक जवाब दिया है। भारतीय सेना और वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिससे उसे भारी नुकसान हुआ है।
Table of Contents
Operation Sindoor: भारत में 26 स्थानों को निशाना बनाया
सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर भारतीय वायुसीमा में घुसपैठ की कोशिश की, जिनमें से अधिकांश को भारतीय सशस्त्र बलों ने विफल कर दिया। हालांकि, उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में वायुसेना के कुछ ठिकानों को सीमित नुकसान पहुंचा। कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार और हाई-स्पीड मिसाइलों का प्रयोग किया, जिनमें से कई पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने के प्रयास थे।
Operation Sindoor: पाक के 5 एयरबेस ध्वस्त
भारतीय जवाबी कार्रवाई में रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयार खान और सियालकोट जैसे पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को राफेल जेट, क्रूज़ मिसाइल और स्मार्ट बमों की मदद से निशाना बनाया गया। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सिरसा और सूरतगढ़ एयरबेस की तस्वीरें दिखाते हुए बताया कि ये पूरी तरह सुरक्षित हैं और पाकिस्तान के दावे पूरी तरह झूठे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का गलत उपयोग कर रहा है।
Operation Sindoor: फर्जी खबरें फैला रहा है पाकिस्तान
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान पर फर्जी खबरें फैलाने और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा आदमपुर, सूरतपुर, एस-400 सिस्टम, नगरोटा के गोला-बारूद केंद्र और ब्रह्मोस फैसिलिटी को निशाना बनाने का दावा निराधार है। मिस्री ने स्पष्ट किया कि भारत की प्रतिक्रिया रक्षात्मक नहीं बल्कि संतुलित और सटीक थी, जिसमें केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों को निशाना बनाया गया ताकि नागरिकों की हानि न हो।
पाकिस्तान ने तोप और मोर्टार से की भारी गोलीबारी
पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी और अखनूर जैसे इलाकों में भी तोप और मोर्टार से भारी गोलाबारी की गई, जिससे कुछ नागरिक और एक प्रशासनिक अधिकारी की मौत की खबर है। भारतीय रक्षा प्रवक्ताओं ने चेताया कि पाकिस्तान नागरिक इमारतों, अस्पतालों और स्कूलों को निशाना बनाकर युद्ध अपराध जैसा व्यवहार कर रहा है। इसके बावजूद भारतीय सेना ने संयम और अनुशासन का परिचय देते हुए जवाबी कार्रवाई में केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
पाक का साइबर युद्ध और फेक न्यूज अभियान को बेनकाब
संयुक्त प्रेस वार्ता में यह भी बताया गया कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान की ओर से शुरू किए गए साइबर युद्ध और फेक न्यूज अभियान को बेनकाब किया है। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, भारत की सैन्य तैयारियां मजबूत हैं और हर उकसावे का सटीक और प्रभावी जवाब दिया जा रहा है।
भारत के सैन्य ठिकाने सुरक्षित
इस समय भारत के सैन्य ठिकाने सुरक्षित हैं और सेना हर स्थिति से निपटने को तैयार है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह टकराव सीमित दायरे में है लेकिन पाकिस्तान की उकसावे वाली रणनीति क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है। भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील कर रहा है कि वह पाकिस्तान की इन हरकतों का संज्ञान ले और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करे।