34.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
HomeदेशLiquor policy scam: अरविंद केजरीवाल को मिला फिर बड़ा झटका, 12 जुलाई...

Liquor policy scam: अरविंद केजरीवाल को मिला फिर बड़ा झटका, 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Liquor policy scam: दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से बड़ा झटका लगा है।

Liquor policy scam: दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल को शराब नीति मामले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में शनिवार को एक कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत (12 जुलाई तक) में भेज दिया। यह मामला दिल्ली की नई शराब नीति से संबंधित है, जिसमें भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरू की थी और इसके तहत कई आरोपियों से पूछताछ की गई है। केजरीवाल को तीन दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद सीबीआई ने अदालत में पेश किया था।

केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

आबकारी नीति मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने शनिवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल को 12 दिन की यानी 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। मामले की सुनवाई करते हुए पहले कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत के अनुरोध वाली सीबीआई की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। फिर सीबीआई के पक्ष में फैसला आया और केजरीवाल को फिर सलाखों के पीछे भेज दिया है। अब अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा।

सीबीआई की याचिका पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा था फैसला

आपको बता दे कि इससे पहले दिन में अवकाशकालीन न्यायाधीश सुनैना शर्मा ने सीबीआई की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रखते हुए कहा कि पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत के पास आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। केजरीवाल से पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की एजेंसी की अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने 26 जून को सीएम केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था।

केजरीवाल के लिए फिर दायर करेंगे जमानत याचिका

केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने पर अधिवक्ता ऋषिकेश कुमार ने कहा कि हमने कोर्ट में अर्जी लगाई थी कि उन्हें उनकी मधुमेह की दवाइयां, टेस्ट किट और घर का बना खाना मुहैया कराया जाए और अदालत ने हमारी मांगों को मान लिया है। उन्होंने कहा कि सोमवार या मंगलवार को हम फिर के दिल्ली सीएम केजरीवाल के लिए जमानत याचिका दायर करेंगे।

ईडी ने 21 मार्च को किया था गिरफ्तार

आपको बता दें कि दिल्ली सीएम केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। करीब 52 दिन बाद मई 2024 में उन्हें आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद केजरीवाल ने 2 जून को आत्मसमर्पण कर दिया था। तभी से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। केजरीवाल की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिर गया। अब 12 जुलाई तक जेल में रहना पड़ेगा। बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ ही पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। मनीष सिसोदिया पिछले साल से ही जेल में हैं। वहीं, संजय सिंह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
34.1 ° C
34.1 °
34.1 °
49 %
2.1kmh
20 %
Tue
34 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular