14.1 C
New Delhi
Thursday, January 16, 2025
HomeदेशLeh Army Tank Accident: लद्दाख में 5 जवान शहीद, पीएम मोदी-रक्षा मंत्री,...

Leh Army Tank Accident: लद्दाख में 5 जवान शहीद, पीएम मोदी-रक्षा मंत्री, खरगे ने व्यक्त किया दुख, बोले- उनकी सेवा को सलाम

Leh Army Tank Accident: लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में और दुखद हादसा हुआ है। इस हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है।

Leh Army Tank Accident: लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में और दुखद हादसा हुआ है। इस हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, देर रात करीब 3 बजे टैंक अभ्यास के दौरान श्योक नदी पार करते समय अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसमें सेना के जवान फंस गए। इस दुर्घटना में पांच जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान को बचाने में सफलता मिली है। यह घटना हमारे सैनिकों की कठिनाईयों और उनके द्वारा किए जाने वाले बलिदानों की याद दिलाती है। इस कठिन समय में, शहीद जवानों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश तमाम नेताओं ने शोक जताते हुए कहा कि उनकी सेवा को सलाम। हमारे वीर जवानों के इस सर्वोच्च बलिदान के लिए देश सदैव उनका और उनके परिवारों का ऋणी रहेगा।

लद्दाख में नदी में फंसा टैंक, 5 जवानों की मौत

लद्दाख के श्योक नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण पांच जवान शहीद हो गए। शुक्रवार की रात से लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में सैन्य अभ्यास चल रहा था, जिसमें भारतीय सेना के T-72 टैंक का अभ्यास हो रहा था। श्योक नदी को पार करने के दौरान, अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसमें एक टैंक तो किसी तरह सुरक्षित निकल गया, लेकिन दूसरा टैंक नदी के अंदर ही फंस गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक

इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने दुख जताया है। रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘लद्दाख में नदी पार करते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से मैं बहुत दुखी हूं। हम देश के लिए अपने वीर जवानों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।’

राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी श्रद्धांजलि दी है। राहुल गांधी ने लिखा, ‘लद्दाख में टैंक के नदी पार करने के सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे में भारतीय सेना के पांच जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उनका समर्पण, सेवा और बलिदान देश सदा याद रखेगा।’

खड़गे पेमा खांडू सहित समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि लद्दाख में एक नदी पार करते समय एक जेसीओ सहित 5 भारतीय सेना के बहादुरों की जान जाने से हम बहुत दुखी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी लिखा कि लद्दाख में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास अचानक आई बाढ़ में सेना के पांच जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है।

बादल फटने से आई बाढ़ से हुआ हादसा

लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर से आधिकारिक सूत्रों ने के अनुसार, शुक्रवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक युद्ध का अभ्यास चल रहा था। इस अभ्यास के दौरान टैंक जिस नदी को पार कर रहे थे, उसके आसपास मौजूद ऊंचे इलाकों में अचानक बादल फटने से बाढ़ आ गई। अचानक आई बाढ़ से एक टैंक पानी के भीतर ही फंस गया, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
14.1 ° C
14.1 °
14.1 °
82 %
0kmh
4 %
Thu
17 °
Fri
22 °
Sat
23 °
Sun
24 °
Mon
24 °

Most Popular