29.6 C
New Delhi
Wednesday, July 2, 2025
Homeमध्यप्रदेशCrime News: महिला भिखारी को महंगे मोबाइल का शौक, तीसरी बार चोरी...

Crime News: महिला भिखारी को महंगे मोबाइल का शौक, तीसरी बार चोरी हुआ फोन, पुलिस से बोली- ऐसे करो जांच

Crime News: अमीर लोगों के घर पर चोरी की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी भिखारी के साथ लूट की घटना सुनी है।

Crime News: अमीर लोगों के घर पर चोरी की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी भिखारी के साथ लूट की घटना सुनी है। वैसे तो भिक्षुक सहानुभूति के पात्र होते हैं। अपराधी भी उन्हें कम ही निशाना बनाते हैं। लेकिन एक महिला भिखारी के लिए चोर मुसीबत बन गए हैं। उसे महंगे एंड्रायड मोबाइल का शौक है और इस पर चोर भारी पड़ रहे हैं। वह बीते दिन ही मोबाइल उपयोग कर पाती है कि चोर आ धमकते हैं और उसे निशाना बनाते हैं। तीसरी बार चोरी हुई तो वह थाने पहुंची और आरोपी को पकड़ने की मांग की। उसने पुलिस को समझाया भी कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी का पता लगाया जा सकता है।

जानिए यह अनोखा मामला

यह अजीबोगरीब मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां की एक महिला ने हनुमान मंदिर में ठिकाना बना रखा है। दिन में भीख मांगती है और वहीं मंदिर परिसर में ही कभी-कभी सो जाती है। एक रात उसे झपकी ही आई थी कि कोई बदमाश आया और उसका मोबाइल लेकर चला गया। आंख खुली तो मोबाइल तलाशने लगी पर नहीं मिलने पर कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की।

पाई-पाई जोड़कर खरीदा मोबाइल

महिला ने बताया कि उसने पाई-पाई जोड़कर 12 हजार रुपए में मोबाइल खरीदा था। लेकिन चोर की नजर लग गई। महिला ने बताया कि इससे पहले भी ऐसे ही उसके दो मोबाइल चोरी हो चुके हैं। उसने यह भी बताया कि मोबाइल को छोड़ उसका कोई दूसरा सामान बदमाश नहीं ले गया। पुलिस से बोली- ऐसे करो जांच कि चोर जल्‍दी पकड़ में आ जाए।

शौक बड़ी चीज है

किसी भिखारी के पास एंड्रायड फोन होना चाहे भले अजीब लगता हो पर महिला के लिए यह शौक है। इससे पहले जो दो मोबाइल चोरी हुए वह भी 10 से 15 हजार रुपए कीमत के हैं। उसने पुलिस को बताया कि भीख मांगने के साथ ही दुकानों पर छोटे-मोटे काम भी कर लेती है, इसलिए जो भी पैसे मिलते हैं उन्हें जोड़कर रखती है। खाने को मिल जाता है इसलिए मोबाइल तो मनोरंजन के लिए खरीदती है। जब से मोबाइल चोरी हुआ है उसे नींद नहीं आती है।

पुलिस को समझाया कैसे पकड़ में आएगा चोर

महिला भिखारी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि अब एक नहीं बल्कि तीनों मोबाइल उसे चाहिए। भिखारी महिला ने पुलिस से आग्रह किया है कि वे इस तरह से जांच करें कि चोर जल्द पकड़ा जाए। उसने समझाया भी कि आस-पास कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, अगर उन्हें देखा जाए तो चोर का पता चल सकता है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
few clouds
29.6 ° C
29.6 °
29.6 °
65 %
3.1kmh
12 %
Wed
37 °
Thu
40 °
Fri
38 °
Sat
36 °
Sun
35 °

Most Popular