Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए सोमवार से ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ योजना की शुरुआत हो गई। इस ऐतिहासिक पहल के तहत बुजुर्गों को सालाना 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसमें 5 लाख रुपये की राशि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत और अतिरिक्त 5 लाख रुपये का बीमा दिल्ली सरकार द्वारा दिया जाएगा।
Table of Contents
Ayushman Bharat Yojana: सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू की योजना
त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार, सांसद मनोज तिवारी, मंत्री आशीष सूद, विधायक सतीश उपाध्याय और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों बुजुर्ग भी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने।
Ayushman Bharat Yojana: बुजुर्ग करवा सकेंगे मुफ्त और कैशलेस इलाज
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि अब दिल्ली के बुजुर्ग किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में मुफ्त और कैशलेस इलाज करवा सकेंगे। उन्हें इलाज के लिए कोई अग्रिम भुगतान नहीं करना होगा। रेखा गुप्ता ने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार ने राजनीतिक कारणों से दिल्ली के बुजुर्गों से यह अधिकार छीना था। उन्होंने कहा, दिल्ली अब अपने हक से चलेगी और किसी का अधिकार नहीं मारा जाएगा। हमारी सरकार बुजुर्गों के साथ खड़ी है।
केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी स्वास्थ्य योजना विश्व में कहीं और नहीं है। उन्होंने इसे बुजुर्गों को मानसिक सुकून और स्वास्थ्य सुरक्षा देने वाला कदम बताया।
Ayushman Bharat Yojana: 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का उठा सकेंगे लाभ
इस योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी नागरिक, चाहे वे किसी भी वर्ग या आय वर्ग से हों, बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित होंगे। सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज पूरी तरह कैशलेस रहेगा। यदि किसी के पास कार्ड नहीं है तो आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र के जरिए भी इलाज संभव होगा। अनुमान है कि दिल्ली में करीब 33 लाख लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे।
मनोज तिवारी ने बताया ऐतिहासिक दिन
सांसद मनोज तिवारी ने इसे दिल्ली के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के चुनाव में बुजुर्गों के मुफ्त इलाज का वादा किया था, जिसे आज पूरा कर दिखाया। उन्होंने समारोह में नाचते बुजुर्गों की खुशी का हवाला देते हुए इसे ‘मोदी की गारंटी’ करार दिया।
सतीश उपाध्याय ने कहा, बुजुर्गों के लिए वरदान
विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, यह योजना दिल्ली के बुजुर्गों के लिए वरदान है। रेखा गुप्ता जी को बधाई कि उन्होंने इसे इतनी जल्दी लागू किया। मंत्री आशीष सूद ने कहा कि चाहे वह रिक्शा चालक का पिता हो या पायलट का, सभी को समान रूप से 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
बीजेपी सांसदों ने जताई खुशी
बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादा किया था, उसे निभाया है। उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में ही इस योजना को मंजूरी दी थी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार ने इसे ‘मोदी जी के सपनों को साकार करने वाला कदम’ बताते हुए कहा कि बुजुर्ग हमारे माता-पिता समान हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है।
Pahalgam Attack: मोदी सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक