Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इस फ़िल्म की रिलीज़ का इंतज़ार अक्की के फैंस बेसब्री से कर रहें हैं। इस फ़िल्म में अक्षय बड़े मियाँ तो वहीं टाइगर छोटे मियाँ के किरदार में नज़र आएँगे।
यह फ़िल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। हो सकता है काफ़ी फ़िल्मों के बाद अक्की की यह फ़िल्म ईद पर कमाल दिखा दे और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दे। अगर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया तो अक्की की यह फ़िल्म सलमान के साथ बराबर के पायदान पर खड़े हो जाएंगी।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल अप्रैल में रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘फाइटर’ के बाद इसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। मेकर्स फिल्म में फुल एक्शन का दावा कर रहे हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस कमाल करेगी। अगर ऐसा होता है, और फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाती है, तो ये अक्षय कुमार के लिए एक बड़ा गेम चेंजर साबित होगी।
दरअसल कोविड और ‘सूर्यवंशी’ के बाद से अक्षय की कोई भी फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सभी फ़िल्में फ़्लॉप रही। उनकी फिल्म ‘छोटे मियां बड़े मियां’ ईद पर क्या कमाल करती है यह तो फ़िल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा। अक्सर देखा गया है कि बॉलीवुड फ़िल्में ईद के मौके पर रिलीज होने पर ज़्यादा अच्छी कमाई करती हैं। जैसे- सलमान खान की ‘दबंग’, ‘बजरंगी भाईजान’ समेत कई फिल्में हैं। सल्लू की यह सभी फ़िल्में ईद पर रिलीज़ हुई थी। और तो और इन सभी फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म 100 करोड़ का कलेक्शन तो कर ही लेगी। अगर ऐसा होता है, तो अक्षय कुमार की 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ये 17वीं फिल्म हो जाएगी। इस् लिस्ट में सबसे ऊपर सलमान खान हैं। उनकी 17 फिल्मों ने 100 करोड़ या उससे ज़्यादा की कमाई की है। अक्षय की 16 फिल्मों ने इस क्लब में जगह बनाई है। 13 फिल्मों के साथ तीसरे नंबर पर अजय देवगन हैं।
बात अगर अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की करें, तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा इस फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा, पृथ्वीराज सुकुमारन समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुआ था। इस सॉन्ग को दर्शकों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था। कुछ लोगों को ये बहुत पसंद आया, किसी को बहुत ज़्यादा खराब लगा। तो किसी फ़ैन ने इन दोनों की केमेस्ट्री को ही बकवास बताया। उनके हिसाब से अमिताभ और गोविंदा की केमेस्ट्री फ़िल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में ज़्यादा बेहतर थी।