16.1 C
New Delhi
Friday, February 14, 2025
HomeएंटरटेनमेंटActors Films: ये स्टार्स नहीं देखना पसंद करते हैं अपनी ही फिल्में,...

Actors Films: ये स्टार्स नहीं देखना पसंद करते हैं अपनी ही फिल्में, जाने वजह

Actors Films: ब़ॉलीवुड के किंग खान से लेकर पटोदी खानदान के 10वें नवाब भी अपनी की हुई फिल्में किन्हीं वजहों से देखना पसंद नहीं करते हैं। इसके पीछे का सच जानकर आप हो जाएंगे हैरान।

Actors Films: बॉलीवुड के कुछ सुपरस्टार या फिर कहें कि मेगा स्टार ऐसे भी हैं जो अपनी खुदकी फ़िल्में देखना पसंद नहीं करते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आख़िर फ़िल्म ख़ुद ही नहीं देखनी है तो भला की ही क्यों। इसकी वजह भी काफ़ी अतरंगी है। बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान की फ़िल्मों के आने का फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। लेकिन वह क्या इस लिस्ट में पटोदी ख़ानदान के 10वें नवाब सैफ़ अली खान और उनकी बेगम करीना कपूर खान भी ख़ुद की गई फ़िल्में देखना पसंद नहीं करते हैं। इसके पीछे की वजह सुनकर आपके होश ज़रूर उड़ने वाले हैं।

आज हम आपको उन फिल्मी सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी फिल्में देखना नहीं पसंद करते हैं। इस लिस्ट में कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम शामिल है। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड की फ़िल्मों के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ खान का। उनको बॉलीवुड के किंग का ख़िताब उन्हीं के फैंस ने दिया है वो भी उनकी फ़िल्मों में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए। लेकिन शाहरुख़ ख़ुद ही अपनी फ़िल्में देखना पसंद नहीं करते हैं। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्मों की पूरी दुनिया दीवानी है, लेकिन किंग खान अपनी फिल्मों को देखने से परहेज क्यों करते हैं। इस बारे में बात करते हुए सुपरस्टार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह खुद के फैन नहीं हैं इस वजह से वह अपनी मूवीज नहीं देखते हैं। यानी की जिसकी पूरी दुनिया दीवानी है वो ख़ुदको कोई तवज्जो नहीं देते हैं।

अब बात करते हैं बी-टाउन की उस एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने ज़ीरो ट्रेंड को बॉलीवुड में फैलाया। यानी की बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर। करीना को भी अपनी फिल्में देखना पसंद नहीं है। इस बात खुलासा एक्ट्रेस ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में किया था। उन्होंने कहा था कि वैसे तो वह अपनी कोई भी फिल्म नहीं देखती हैं? अगर कभी ऐसा हुआ तो वह रिलीज के 4-5 महीने बाद देखना पसंद करती हैं।

करीना के बाद नाम आता है उनके नवाब का यानी की सैफ़ अली खान का। सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कुछ फिल्मों को छोड़ कर उन्होंने अपनी कोई भी मूवीज नहीं देखी हैं। क्योंकि उन्हें अपनी करी हुई फ़िल्में पसंद नहीं आती हैं।

शाहिद कपूर की अदाकारी को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन वह अपनी फिल्मों को देखने से बचते हैं। इसकी वजह उन्होंने समय की बर्बादी बताई थी। जबकि फैंस उनकी फ़िल्मों को देखने के लिए बेक़रार रहते हैं। एक वजह और भी है कि शाहिद फ़िल्मों के बाद पूरा टाइम अपनी फैमिली को देना चाहते हैं।

बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। फैंस को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आती है। लेकिन वह अपनी फिल्में नहीं देखते है। उन्होंने कहा था कि ‘मेरी चाहे कितनी भी बड़ी फिल्म क्यों ना हो। उन फिल्मों को देखने का मेरे पास कोई वजह नहीं है।’ वो चाहते हैं कि उनकी फ़िल्में दूसरों का मनोरंजन करें नाज़ ख़ुद उनका।

बोमन ईरानी ने भी अपनी फिल्में नहीं देखते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘मैं खुद को लेकर काफी क्रिटिकल हूं। मैं अपने आप को पर्दे पर नहीं देख सकता क्योंकि मैं कई सारी कमियां निकाल दूंगा। जिसकी वजह से मैं फिर शायद एक्टिंग ही ना कर पाऊं’।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
51 %
3.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
30 °

Most Popular