Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले एक व्यक्ति ने दावा किया है कि अपनी पत्नी को ओमान में कथित तौर पर बंधक बना लिया है। पीड़ित पति ने पत्नी को छुड़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। व्यक्ति ने अपनी पत्नी का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें दावा किया गया है कि उसकी रिहाई के लिए दो से तीन लाख रुपए मांगा जा रहा है। वीडियो में वह मद मांगती नजर आ रही है और कह रही है कि उसे कहीं और बेचा जा सकता है। दुर्ग जिले के जोगी मुकेश ने पत्नी दीपिका को बचाने के लिए पुलिस से भी मदद मांगी है।
पीएम मोदी से मांगी मदद
जोगी मुकेश का कहना है कि अपनी पत्नी दीपिका को ओमान में बंधक बना लिया गया है। मुकेश ने अपनी पत्नी को छुड़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। पीडि़त पति ने अपनी पत्नी का वीडियो भी शेयर किया है, इसमें वह मदद मांगती दिख रही हैं और वह कह रही है कि उसे कहीं और बेचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से भी अपील कर रहे है कि मेरी पत्नी की भारत वापसी सुनिश्चित करें।
बीते साल मार्च में गई थी ओमान
मुकेश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसकी पत्नी दीपिका रसोइया का काम करने के लिए पिछले साल मार्च में ओमान गई थी। उन्होंने बताया कि वह भिलाई (दुर्ग) के एक व्यक्ति के माध्यम से हैदराबाद के एक एजेंट अब्दुल्ला के संपर्क में आई। एजेंट ने केरल से ओमान तक उसकी यात्रा की व्यवस्था की। उस समय हम दोनों को बताया गयाा कि मेरी पत्नी एक रसोइया के रूप में काम करेगी।
रिहा के बदले मांगे दो से तीन लाख
पति ने दावा किया किया बाद में उसकी पत्नी को घर के काम करने के लिए मजबूर किया गया। बीते छह-सात महीनोंं से चल रहा है। अब उसके साथ नियोक्ता मारपीट भी करने लगा है। फोन पर बात कर पत्नी को वापस भेजने के लिए कहा तो इसके बदलेे में दो से तीन लाख रुपए मांगे। अब उससे पत्नी से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
मामले पर पुलिस क्या बोली?
दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि जोगी मुकेश नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि वह काम के सिलसिले में ओमान गई अपनी पत्नी से संपर्क नहीं कर पा रहा है। मामले को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया है जहां से राज्य सरकार के जरिए विदेश मंत्रालय को जानकारी दी गई है।