31.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
Homeछत्तीसगढ़Bijapur Naxal Attack: ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों का IED ब्लास्ट,...

Bijapur Naxal Attack: ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों का IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद और चार घायल

Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा सीमा पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए हैं।

Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा सीमा पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, 4 जवान गंभीर रूप से घाय हो गए। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया। बताया जा रहा है कि सुकमा बीजापुर जिले की सीमा पर सीआरपीएफ, कोबरा, डीआरजी, एसटीएफ के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे। तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडीमारका के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया।

दो जवान शहीद और चार घायल

इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बीजापुर के एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट में एसटीएफ के दो जवान शहीद हुए हैं। इनमें प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू, आरक्षक सतेर सिंह शामिल हैं। यादव ने बताया कि इसके अलावा चार घायल जवानों पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में एंटी नक्सल ऑपरेशन

पुलिस के अनुसार, घायल जवानों का जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज। बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है। तीन जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया। इस अभियान के दौरान नक्सलियों ने बीजापुर-सुकमा बॉर्डर आईईडी ब्लास्ट किया।

नक्सली गुरिल्ला तकनीक से करते है हमला

एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया ने कहा कि नक्सली आमने-सामने की लड़ाई से बचते है। इसलिए गुरिल्ला तकनीक का सहारा लेकर जवानों पर हमला करते है। फिलहाल नकसल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों की टीम चेकिंग अभियान चला रही हैं।

बुधवार को मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने बीते दिन बुधवार को मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस को मौके पर भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान भी मिला है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ 6 घंटे तक चली थी। इसमें सब इंस्पेक्टर सहित 2 जवान घायल हुए हैं। घायल सब इंस्पेक्टर सतीश पाटिल महाराष्ट्र की C-60 फोर्स के जवान हैं।

नारायणपुर में पांच नक्सली ढेर

इससे पहले जुलाई महीने की शुरुआत में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई गई थी। इसमें पांच नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। यह मुठभेड़ नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई थी। हर बार की तरह इस बार भी पुलिस ने उनके पास भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए थे।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
62 %
1.5kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular