32.9 C
New Delhi
Wednesday, July 9, 2025
HomeदेशAssam: कछार में पुलिस मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, तीन पुलिसकर्मी घायल,...

Assam: कछार में पुलिस मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, तीन पुलिसकर्मी घायल, एके-47 समेत अन्य हथियार बरामद

Assam: असम के कछार में आतंकवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं, इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने कहा है कि उग्रवादी संगठन ह्मर से जुड़े आतंकवादी एक बड़े समूह का हिस्सा थे जो असम और मणिपुर राज्य की सीमाओं पर विध्वंसक गतिविधि को अंजाम देने की कोशिश में थे। पुलिस कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हो गई। वहीं, तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है।

एके-47 राइफल, राइफल, पिस्तौल तथा जिंदा कारतूस जब्त

खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम कृष्णापुर रोड इलाके में पहुंची। पुलिस ने गंगानगर के पास आधुनिक हथियारों के साथ तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि वे सभी एक ऑटो रिक्शा में भुवन हिल्स की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने उनके पास से एक एके-47 राइफल, एक सिंगल बैरल राइफल और एक पिस्तौल तथा कुछ जिंदा कारतूस जब्त किया है।

पूछताछ के दौरान किए कई खुलासे

कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासे किए है। तीनों आतंकवादियों ने बताया कि उनके कुछ साथी भुवन हिल्स के जंगलों में छिपे हैं। असम और मणिपुर राज्य की सीमाओं पर विध्वंसक गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद इसके बाद पुलिस ने कमांडो के साथ स्पेशल ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

जब सुरक्षा बलों की टीम भुवन हिल्स पहुंची तो छिपे हुए छह-सात आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की। जवानों के साथ पकड़े गए आतंकवादी भी गए थे, जिन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट पहन रखा था। गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषत कर दिया।

तीन पुलिसकर्मी घायल

इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें एसएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भुवन हिल्स में घने जंगलों का फायदा उठाकर भागे आतंकवादियों की तलाश जारी है। मारे गये आतंकवादियों की पहचान दक्षिणी असम निवासी लालुनगावी (21) और लालबीकुंग ह्मर (33), तथा मणिपुर के चुड़ाचंद्रपुर के जोशुआ (35) के रूप में हुई है।

झारखंड में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

झारखंड के चाईबासा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा शिकंजा कसते देख माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाम हो गए। मुठभेड़ के दौरान कई राउंड गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में असलहा और अन्य सामान बरामद हुए।

हथियार छोड़ भागे माओवादी

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार ​मिला है। एक एसएलआर राइफल, तीन एसएलआर राइफल की मैगजीन, एक 303 राइफल, एक 303 मैगजीन, एक 9 एमएम पिस्टल, 174 राउंड एसएलआर कारतूस, 34 डेटोनेटर, लैपटॉप चार्जर, नक्सल साहित्य, नक्सल लाल बैनर, 17 बैटरी, एक ब्लैक कारतूस पाउच, सात ब्लैक पिट्ठू बैग, नक्सल टोपी, दो जोड़ी नक्सल ग्रीन यूनिफॉर्म, काला पटका, एक पावर बैंक, तीन मोबाइल चार्जर, पांच चार्जिंग केबल, एक डिजिटल मीटर, तीन बड़े साइज की पॉलिथीन शीट, 12 टॉर्च, चार छाता, एक पोर्टेबल ब्यूटेन गैस सिलेंडर, जीवन रक्षक दवाइयों सहित अन्य सामान मिले।

RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
32.9 ° C
32.9 °
32.9 °
53 %
1.5kmh
100 %
Wed
32 °
Thu
30 °
Fri
36 °
Sat
39 °
Sun
37 °

Most Popular