26.1 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeबिजनेसBudget 2024: 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री, जानिए बजट...

Budget 2024: 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री, जानिए बजट के समय को लेकर क्या कहता है ज्योतिष और हिंदू पंचांग

Budget 2024: हिंदू पंचांग में विश्वास रखने वाले लोग और ज्योतिष ने इस बजट को लेकर कुछ पूर्वानुमान भी लगाए हैं. जिसमें शुभ मुहूर्त, तिथि, काल, योग और ग्रहों के आधार पर पता लगाया जा सकता है कि ये बजट आपके लिए कितना शुभ और अशुभ हो सकता है

Budget 2024: मोदी सरकार 2.0 का ये आखिरी और अंतरिम बजट है. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. पूरे देश की नजर इस बजट पर है. आम लोगों से लेकर उद्योग जगत तक बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठा है. उम्मीद भी होना स्वभाविक है. क्योंकि उन्हें लगता है कि इस बार का बजट उनके लिए कुछ खास लेकर आएगा, लेकिन हिंदू पंचांग में विश्वास रखने वाले लोग और ज्योतिष ने इस बजट को लेकर कुछ पूर्वानुमान भी लगाए हैं. जिसमें शुभ मुहूर्त, तिथि, काल, योग और ग्रहों के आधार पर पता लगाया जा सकता है कि ये बजट आपके लिए कितना शुभ और अशुभ हो सकता है.

1 फरवरी गुरुवार का दिन हिंदू पंचांग के मुताबिक,माघ मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. कृष्ण पक्ष के चित्रा और स्वाति नक्षत्र के धृति योग में बजट पेश किया जाएगा.इसका ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05:34 से 06:22 तक है.वहीं, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:18 से 01:02 के बीच है, जबकि अमृत काल रात 08:42 से 10:28 तक रहेगा.

1 फरवरी का पंचांग

पक्ष (Paksha): कृष्ण
योग (Yog): धृति योग (Jan 31 11:40 AM – Feb 01 12:27 PM),शूल (Feb 01 12:27 PM – Feb 02 12:54 PM)
दिन (Day): गुरुवार
तिथि (Tithi): सप्तमी
नक्षत्र (Nakshatra): चित्रा ( Feb 01 01:08 AM – Feb 02 03:49 AM),स्वाति ( Feb 02 03:49 AM – Feb 03 05:57 AM)
करण (Karna): वणिज (Feb 01 12:53 AM – Feb 01 02:04 PM), विष्टि (Feb 01 02:04 PM – Feb 02 03:08 AM), बव (Feb 02 03:08 AM – Feb 02 04:03 PM)

शुभ मुहूर्त

अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:18 से 01:02 तक
अमृत काल – रात 08:42 से 10:28 तक
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05:34 से 06:22 तक

अशुभ मुहूर्त

दुर्मुहूर्त (Dur Muhurat): दोपहर 12:18 से 01: 20 तक
कुलिक (Kulika): सुबह 09:55 से 11:17 तक
राहु काल (Rahu Kaal): दोपहर 02:02 से 03:24 तक
यमघण्ट (Yamaghanta): सुबह 07:11 से 08:33 तक
वर्ज्यम् (Varjyam): सुबह 10:02 से 11:49 तक

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
89 %
0kmh
75 %
Fri
35 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
39 °
Tue
39 °

Most Popular