Yash Dayal Rape Case: आईपीएल चैंपियन आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जयपुर में एक युवती ने यश दयाल पर रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि यश ने क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर और इमोशनल ब्लैकमेल कर दो साल तक उसका शोषण किया।
Table of Contents
Yash Dayal Rape Case: सांगानेर सदर थाने में मामला दर्ज
जयपुर के सांगानेर सदर थाने में 23 जुलाई को युवती की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। थानाधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि पीड़िता ने कहा है कि जब वह नाबालिग थी, तभी यश दयाल ने करियर बनाने का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। युवती ने आरोप लगाया कि आईपीएल-2025 के मैच के दौरान जब यश जयपुर आया था, तब उसे सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाया और वहीं उसके साथ रेप किया।
Yash Dayal Rape Case: पीड़िता की आपबीती
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह क्रिकेट खेलती थी और इसी दौरान यश दयाल के संपर्क में आई। यश ने करियर बनाने में मदद करने का वादा किया और उसे अपने झांसे में लेकर लगातार उसका शोषण करता रहा। युवती का आरोप है कि जब वह 17 साल की थी, तभी पहली बार यश ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि इमोशनल ब्लैकमेल और लगातार शोषण से परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यश दयाल की तलाश जारी है।
Yash Dayal Rape Case: पहले भी लग चुके हैं आरोप
यह पहला मामला नहीं है जब यश दयाल पर ऐसे आरोप लगे हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती ने भी यश पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। उस मामले में यश को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिली थी। गाजियाबाद की युवती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की थी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी। उसने यश दयाल के साथ अपनी तस्वीरें भी सार्वजनिक की थीं।
पांच साल तक रिलेशन में रहने का आरोप
गाजियाबाद की पीड़िता ने दावा किया था कि वह पिछले पांच साल से यश के साथ रिलेशन में थी। यश ने उसे शादी का झांसा देकर मानसिक और शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि यश ने उसे अपने परिवार से मिलवाया और होने वाली बहू के रूप में पेश किया। जैसे ही पीड़िता को इस बात का आभास हुआ कि यश धोखा दे रहा है, उसने इसका विरोध शुरू किया। विरोध करने पर उसे धमकाया गया और मानसिक प्रताड़ना दी गई।
पुलिस कर रही जांच
जयपुर पुलिस ने कहा है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। युवती की मेडिकल जांच कराई जाएगी और यश दयाल को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, इस मामले पर अभी तक यश दयाल या उनकी टीम की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यश दयाल का क्रिकेट करियर
यश दयाल आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे और उनके प्रदर्शन की जमकर सराहना हुई थी। उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से कई महत्वपूर्ण मैचों में विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। अब उन पर लगे गंभीर आरोप उनके करियर पर भी असर डाल सकते हैं।
इंग्लैंड में केएल राहुल का कमाल, 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बने 5वें भारतीय बल्लेबाज