IPS Transfer: बिहार में नए साल की शुरुआत में ही पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। नीतीश कुमार सरकार ने 9 जनवरी को 71 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस बड़े रिशफल में कई जिलों के एसएसपी (Senior Superintendent of Police) और एसपी (Superintendent of Police) बदले गए हैं, जिसमें गया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, अररिया जैसे महत्वपूर्ण जिले शामिल हैं। साथ ही, 22 IAS अधिकारियों का भी तबादला किया गया है, जिससे प्रशासनिक मशीनरी को और मजबूत बनाने का प्रयास दिखता है।
Table of Contents
गृह विभाग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण में प्रभावी कार्रवाई और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई और अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि जिला स्तर पर नए चेहरे आने से स्थानीय पुलिसिंग में बदलाव की उम्मीद जगी है।
IPS Transfer: कुंजी तबादले और नई नियुक्तियां
- प्रीता वर्मा (1991 बैच) को पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) से हटाकर बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का महानिदेशक, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
- कुंदन कृष्णन (1994 बैच), जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं, को डीजी (ऑपरेशंस) बनाया गया है। उन्हें स्पेशल ब्रांच का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
- सुनील कुमार को एडीजी मुख्यालय बनाया गया है।
- सागर कुमार को पटना ट्रैफिक एसपी नियुक्त किया गया है।
- हृदयकांत को आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) का एसपी बनाया गया है।
- अनंत कुमार को रेल एसपी बनाया गया है।
जिला स्तर पर प्रमुख एसपी/एसएसपी नियुक्तियां
- संतोष कुमार – किशनगंज का नया एसपी
- कांतेश कुमार मिश्रा – मुजफ्फरपुर का एसएसपी
- जितेन्द्र कुमार – अररिया का एसपी
- विनय तिवारी – गोपालगंज का एसपी (पूर्व में साइबर क्राइम में सक्रिय)
- सुशील कुमार – गया का एसएसपी
- विनीत कुमार – सारण का एसएसपी
- पूरन कुमार झा – सिवान का एसपी
- नवजोत सिमी – अरवल की एसपी
- रामानंद कौशल – बगहा का एसपी
- अवधेश दीक्षित – लखीसराय का एसपी
- शुभांक मिश्रा – शिवहर का एसपी
- प्रमोद कुमार यादव – भागलपुर का एसएसपी
ये तबादले कई जिलों में कानून-व्यवस्था की चुनौतियों को देखते हुए किए गए हैं। गया और गोपालगंज जैसे संवेदनशील जिलों में नए एसएसपी/एसपी की नियुक्ति से अपराधियों पर सख्ती बढ़ने की संभावना है।
IPS Transfer: IAS अधिकारियों के तबादले का दौर
साथ ही, सामान्य प्रशासन विभाग ने 22 IAS अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें 9 जिलों में नए डीडीसी (Deputy Development Commissioner), 7 नगर निगमों में नए कमिश्नर और 5 अधिकारियों को अनुमंडल पद पर भेजा गया है।
IPS Transfer: कुछ प्रमुख IAS नियुक्तियां:
- शिवाक्षी दीक्षित (2021 बैच) – बेतिया नगर निगम आयुक्त
- निशांत विवेक (2020 बैच) – बिहार शरीफ नगर आयुक्त
- अभिषेक पलसिया (2020 बैच) – गया नगर निगम आयुक्त
- शुभम कुमार (2021 बैच, 2020 बैच टॉपर) – नालंदा का डीडीसी (नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र में विशेष महत्व)
यह फेरबदल नए साल की शुरुआत में प्रशासनिक सुधार का संकेत देता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे पुलिस और प्रशासन में ताजगी आएगी, जिससे अपराध नियंत्रण और विकास कार्यों में तेजी आएगी। बिहार पुलिस अब नए नेतृत्व के साथ और मजबूत होकर आगे बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें:-
लैंड फॉर जॉब मामला: लालू परिवार को बड़ा झटका, कोर्ट ने तय किए आरोप; 52 आरोपियों को राहत
