30.3 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
Homeबिहारबिहार चुनाव में बड़ा मोड़! तेजस्वी बोले- लोकतंत्र बचाने के लिए बॉयकॉट...

बिहार चुनाव में बड़ा मोड़! तेजस्वी बोले- लोकतंत्र बचाने के लिए बॉयकॉट कर सकते हैं चुनाव

Bihar Elections: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले चुनाव आयोग की तरफ से राज्य भर में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराया जा रहा है, इसको लेकर प्रदेश की राजनीति का तापमान बढ़ा हुआ है।

Bihar Elections: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रदेश में सियासी विवाद का केंद्र बन गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार इस मुद्दे पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और चुनाव आयोग पर हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में तेजस्वी ने एसआईआर पर सवाल उठाते हुए चुनाव बहिष्कार का संकेत दिया है।

Bihar Elections: अगर बेईमानी होगी, तो चुनाव का क्या मतलब?

तेजस्वी यादव ने कहा, जब चुनाव ईमानदारी से नहीं होगा, बीजेपी के दिए वोटर लिस्ट पर चुनाव होगा, तो ऐसे चुनाव का क्या मतलब? चुनाव आयोग मौजूदा सरकार का कार्यकाल ही बढ़ा दे। ये खुलकर नंगापन और बेईमानी कर रहे हैं। ऐसे में लोकतंत्र नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहा है, वहीं हम लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Bihar Elections: जनता से चर्चा कर तय करेंगे रणनीति

जब उनसे पूछा गया कि क्या आरजेडी बिहार विधानसभा चुनाव का बॉयकॉट करेगी, तेजस्वी ने कहा, इस विषय पर जनता से चर्चा करेंगे। अगर सत्ता पक्ष खुलकर बेईमानी करेगा, तो उससे अच्छा चुनाव ही नहीं कराना होगा। हम देखेंगे जनता की क्या राय है और सभी की क्या राय है, उसके बाद निर्णय लेंगे।

Bihar Elections: भाजपा कर रही वोट चोरी

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर वोट चोरी का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, भाजपा कार्यकर्ता के पते पर 70 लोगों के फर्जी वोट बनाए गए हैं, यह साफ तौर पर वोट चोरी है। चंडीगढ़ में भी वोट चोरी सभी ने देखी, जहां सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा। भाजपा और चुनाव आयोग इस तरह के काम कर रहे हैं, लेकिन जब जनता जागेगी, तब इन्हें इसका माकूल जवाब मिलेगा।

‘वोटर लिस्ट पर चर्चा के बिना विधानसभा सत्र नहीं’

एसआईआर पर चर्चा को लेकर तेजस्वी यादव ने साफ किया कि बिहार विधानसभा का मानसून सत्र तब तक नहीं चलने दिया जाएगा जब तक वोटर लिस्ट पर चर्चा नहीं होगी। उन्होंने कहा, हम जनप्रतिनिधि हैं, जनता हमें वोट देकर संसद और विधानसभा भेजती है। जब वोटर्स का नाम ही काट दिया जाएगा तो हम किसका प्रतिनिधित्व करेंगे? वोट का अधिकार खत्म किया जा रहा है, जिससे अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि संविधान कहता है कि 18 साल से अधिक आयु के नागरिक वोट दे सकते हैं, लेकिन अगर नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया, तो नागरिकता भी बेमानी हो जाएगी।

‘महागठबंधन में सीट बंटवारे पर जल्द ऐलान’

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तय हो चुका है और जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लेकर भी जल्द स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

‘नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव’

तेजस्वी यादव ने जेडीयू में निशांत कुमार को राजनीति में लाने की कोशिशों पर कटाक्ष करते हुए कहा, अगर कोई राजनीति में आता है, तो यह अच्छी बात है, लेकिन यह निर्णय खुद निशांत और उनके पिता को लेना है। पर यह तय है कि यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव है। वे अब मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं और जेडीयू खत्म होने जा रही है।

‘वर्तमान सरकार के पास नहीं है कोई उपलब्धि’

तेजस्वी ने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा, वर्तमान सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए वे लालू यादव के शासनकाल को जंगलराज बताकर लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। उनके पास न कोई विजन है, न रोडमैप। वे केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं।

यह भी पढ़ें:- बिहार में सब इंस्पेक्टर की आत्महत्या पर सियासी बवाल, RJD ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
68 %
2.7kmh
99 %
Thu
31 °
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
30 °

Most Popular