Bihar Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के आरा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने राजद और कांग्रेस के बीच आंतरिक कलह को उजागर करते हुए दावा किया कि दोनों दलों में ‘घमासान’ मचा हुआ है और चुनाव के बाद ये एक-दूसरे का ‘सिर फोड़ने’ लगेंगे। पीएम ने राजद पर ‘जंगलराज’ लाने और कांग्रेस पर 1984 के सिख नरसंहार के दाग को मिटाने का आरोप लगाया।
Table of Contents
Bihar Elections: बंद कमरे में ‘गुंडागर्दी,’ कट्टा रखकर CM पद छीना
पीएम मोदी ने नामांकन वापसी की अंतिम तारीख से एक दिन पहले हुए घटनाक्रम पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया। राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद चोरी किया। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि राजद नेता का नाम CM उम्मीदवार के तौर पर तय हो, लेकिन जबरन समर्थन की घोषणा कराई गई।” उन्होंने इसे महागठबंधन की एकता की पोल खोलने वाला बताया।
Bihar Elections: घोषणा-पत्र से प्रचार तक कांग्रेस को नजरअंदाज
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि राजद और कांग्रेस के बीच झगड़ा अब चरम पर है। “न घोषणा-पत्र में कांग्रेस की सुनी गई, न प्रचार में उनकी पूछ हो रही है। चुनाव से पहले ही इतनी घृणा बढ़ गई है कि चुनाव बाद ये लोग एक-दूसरे का सिर फोड़ने लगेंगे।” पीएम ने चेतावनी दी कि ऐसे लोग बिहार का भला कभी नहीं कर सकते। उन्होंने एनडीए को सुशासन का प्रतीक बताते हुए कहा, एक तरफ एनडीए का सुशासन है, दूसरी तरफ राजद का ‘जंगलराज’ और कुशासन।
Bihar Elections: ‘जंगलraj’ की पहचान – कट्टा, क्रूरता, करप्शन
राजद पर सीधा निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, “‘जंगलराज’ वह अंधेरा था जिसने बिहार को खोखला कर दिया। राजद की पहचान है–कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन।” उन्होंने याद दिलाया कि राजद ने तुष्टिकरण की राजनीति की, जबकि एनडीए ने विकास और सुरक्षा पर फोकस किया। पीएम ने बिहारवासियों से अपील की कि वे ‘जंगलराज’ की वापसी न होने दें।
Bihar Elections: कांग्रेस पर 1984 सिख नरसंहार का आरोप
कांग्रेस की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने 1984 के सिख नरसंहार को याद किया। 1-2 नवंबर 1984 को कांग्रेस के लोगों ने सिखों का कत्लेआम किया। आज की कांग्रेस उन गुनहगारों को पूरे सम्मान के साथ आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद को अपने पापों का कोई पछतावा नहीं है। दोनों दल बिहार की पहचान मिटाने पर तुले हैं।
Bihar Elections: घुसपैठियों के समर्थन में यात्राएं
मोदी ने महागठबंधन पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया। “ये लोग घुसपैठियों के समर्थन में यात्राएं कर रहे हैं। तन-मन से जुटे हैं उन्हें बचाने में।” उन्होंने एनडीए की नीतियों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए कहा कि बिहार की अस्मिता और सुरक्षा एनडीए के साथ ही सुरक्षित है।
Bihar Elections: एनडीए का विकास मॉडल vs महागठबंधन का अराजकता
जनसभा में पीएम ने एनडीए के पिछले कार्यकाल के विकास कार्य गिनाए। सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार अब ‘विकास राज’ की ओर अग्रसर है। वहीं, महागठबंधन को अराजकता और भ्रष्टाचार का पर्याय बताया। अंत में प्रधानमंत्री ने कहा, “बिहार की जनता जागरूक है। वह ‘जंगलराज’ की वापसी नहीं चाहती। एनडीए को भारी बहुमत देकर बिहार को आगे बढ़ाएं।
यह भी पढ़ें-
सीएम नीतीश का भावुक वीडियो संदेश – ‘बिहारी अब सम्मान की बात, एनडीए को एक और मौका दें’
