32.8 C
New Delhi
Monday, July 14, 2025
HomeबिहारBihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे...

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 अब आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है। छात्र ऑनलाइन और एसएमएस के जरिए अपना परिणाम देख सकते हैं।

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शनिवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए। यह रिजल्ट बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जारी किया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद कुमार भी मौजूद रहे। नतीजों के साथ ही लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया। इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 15,85,868 छात्र शामिल हुए थे। खास बात यह है कि इस बार छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक थी। परीक्षा में 7,67,746 छात्र और 8,18,122 छात्राएं उपस्थित थीं।

Bihar Board 10th Result 2025: रिजल्ट ऐसे करें चेक

बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी किया है। छात्र निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर अपना परिणाम देख सकते हैं:

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘बोर्ड रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • ‘बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025’ के लिंक को चुनें।
  • रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

Bihar Board 10th Result 2025: SMS के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट

अगर छात्र ऑनलाइन वेबसाइट से रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, तो वे एसएमएस के माध्यम से भी अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

  • अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं।
  • BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें।
  • इसे 56263 नंबर पर भेज दें।
  • कुछ ही देर में बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट का मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

Bihar Board 10th Result 2025: कब हुई थी बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा?

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई थी:

  • पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक
  • दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक

राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी।

Bihar Board 10th Result 2025: रिजल्ट के बाद मिलेगा रिचेकिंग का मौका

अगर कोई छात्र अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वह कॉपियों की दोबारा जांच (रिचेकिंग) के लिए आवेदन कर सकता है। बिहार बोर्ड जल्द ही इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Board 10th Result 2025: पिछले साल का कैसा था रिजल्ट?

2024 में बिहार बोर्ड 10वीं का कुल पास प्रतिशत 82.91% रहा था।

  • प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्र: 4,52,302
  • द्वितीय श्रेणी में पास होने वाले छात्र: 5,24,965
  • तृतीय श्रेणी में पास होने वाले छात्र: 3,80,732

पिछले वर्षों की तुलना में इस साल के परीक्षा परिणामों में क्या बदलाव हुआ है, इस पर विस्तृत आंकड़े बोर्ड जल्द जारी करेगा।

Bihar Board 10th Result 2025: छात्रों को मिलेगी डिजिटल मार्कशीट

बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित होने के बाद छात्र डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। यह मार्कशीट अस्थायी रूप से उपयोगी होगी, जबकि मूल मार्कशीट और प्रमाणपत्र बाद में स्कूलों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।

Bihar Board 10th Result 2025: रिजल्ट को लेकर छात्रों और अभिभावकों में उत्साह

रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार के विभिन्न जिलों में छात्रों और अभिभावकों के बीच उत्साह का माहौल देखा गया। कई छात्रों ने शानदार अंक प्राप्त किए, जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है। बिहार सरकार ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं और आगे की पढ़ाई के लिए राज्य की ओर से सहायता देने की भी घोषणा की है।

यह भी पढ़ें:-

Kathua Encounter: कठुआ मुठभेड़ में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद, हथियारों का जखीरा जब्त

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
32.8 ° C
32.8 °
32.8 °
59 %
4.7kmh
100 %
Mon
30 °
Tue
34 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
29 °

Most Popular