13.1 C
New Delhi
Sunday, December 14, 2025
HomeराजनीतिLok Sabha Election 2024: बीजेपी ने पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का...

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान, अकाली दल से नहीं बनी बात

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने पंजाब में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक वीडियो के जरिए इस बारे में जानकारी दी। सुनील जाखड ने वीडियो संदेश में कहा कि पंजाब में पार्टी ने अकेले लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं और राज्यों में लोगों की राय कि आधार पर लिया गया जहै। बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 1 जून को होगा।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन को लेकर बात नहीं बनी है। ऐसे में अब बीजेपी ने पंजाब में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक वीडियो के जरिए इस बारे में जानकारी दी।

सुनील जाखड ने वीडियो संदेश में कहा कि पंजाब में पार्टी ने अकेले लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं और राज्यों में लोगों की राय कि आधार पर लिया गया जहै। बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 1 जून को होगा।

सीट बंटवारे को लेकर नहीं बनी बात:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी और अकाली दल के बीच मतभेद था। इसी वजह से दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बात नहीं बन सकी। रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अकाली दल ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का प्रस्ताव रखा था। वहीं शेष 4 सीटें बीजेपी को देने की पेशकश की थी। वहीं बताया जा रहा है कि बीजेपी ने ज्यादा सीटों की मांग की थी। इसी वजह से दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर सहमति नहीं बनी।

साथ लड़ा था 2019 का चुनाव:

बता दें कि पंजाब में 2019 के लोकसभा चुनाव शिरोमणि अकाली दल ने एनडीए के हिस्से के रूप में बीजेपी के साथ मिलकर लड़े थे। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनावों में दोनों ही पार्टियों को कुछ सफलता नहीं मिली थी। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ दो सीटों गुरुदासपुर और होशियारपुर में जीत हासिल की थी। वहीं अकाली दल ने भी दो ही सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिनमें फिरोजपुर और बठिंडा की सीटें शामिल थीं। वहीं कांग्रेस ने 13 में से 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी। आम आदमी पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी।

2020 में तोड़ लिया था बीजेपी से नाता:

बता दें कि सितंबर 2020 में केन्द्र सरकार जब तीन कृषि कानून लाई थी तो उसके विरोध में अकाली दल ने सितंबर में बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था। हालांकि किसानों के विरोध के बाद केन्द्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए थे। अब 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि राज्य के सभी वर्गों के लोगों के भविष्य के लिए बीजेपी ने राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। साथ ही जाखड़ ने कहा कि पंजाब में पीएम मोदी के कार्यकाल में जो काम हुए हैं, वो किसी और ने नहीं किए हैं।

एमएसपी कानून पर बोले जाखड़:

वहीं एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर किसानों के विरोध प्रर्दशन पर सुनील जाखड़ ने कहा कि केन्द्र ने जिन फसलों पर एमएसपी घोषित की है, वे सभी एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में पैसा भी कुछ ही हफ्तों में पहुंच रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के कारण और वाहेगुरु के आशीर्वाद से करतारपुर कॉरिडोर का काम संभव हुआ, जिसका लोग दशकों से अनुरोध कर रहे थे।

पंजाब के लोगों से की अपील:

बता दें कि भारतीय सिखों के लिए करतारपुर कॉरिडोर, करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के वीजा-मुक्त ‘दर्शन’ की सुविधा देता है। बता दें कि करतारपुर साहिब सीमा पार पाकिस्तान में स्थित है। पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि पार्टी ने पंजाब के सुनहरे भविष्य के लिए राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि आगामी लोकसभा चुनावों में पंजाब में लोग बीजेपी को वोट देंगे और देश की प्रगति में अपना समर्थन देगें।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
1kmh
40 %
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
23 °

Most Popular