17.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024
HomeऑटोHoli 2024: अपनी कार को ऐसे बचाएं होली के जिद्दी रंगों से,...

Holi 2024: अपनी कार को ऐसे बचाएं होली के जिद्दी रंगों से, इस टिप्स से रहेगी चमचमाती

Holi 2024: होली खेलते वक्त रंग इधर उधर भी लग जाते हैं। कई बार घर के बाहर खड़ी कारों पर भी होली के रंग लग जाते हैं। ऐसे में ये जिद्दी रंग कई बार कार पर से बहुत मुश्किल से छूटते हैं। होली के रंगों से आपकी कार का रंग बेरंग हो सकता है। ऐसा आपकी कार के साथ ना हो इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे होली में भी आपकी कार चमचमाती रहेगी। ये आसान टिप्स आजमाने के बाद आप टेंशन फ्री हो जाएंगे और होली के रंगों से आपकी कार खराब नहीं होगी।

Holi 2024: रंगों का त्योहार होली 25 मार्च को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन लोग एक दूसरे को रंग, गुलाल लगाते हैं। बता दें कि रंग गीले और सूखे दोनों तरह के होते हैं। ऐसे में होली खेलते वक्त रंग इधर उधर भी लग जाते हैं। कई बार घर के बाहर खड़ी कारों पर भी होली के रंग लग जाते हैं।

ऐसे में ये जिद्दी रंग कई बार कार पर से बहुत मुश्किल से छूटते हैं। होली के रंगों से आपकी कार का रंग बेरंग हो सकता है। ऐसा आपकी कार के साथ ना हो इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे होली में भी आपकी कार चमचमाती रहेगी। ये आसान टिप्स आजमाने के बाद आप टेंशन फ्री हो जाएंगे और होली के रंगों से आपकी कार खराब नहीं होगी।

कार को ऐसी जगह करें पार्क:

अक्सर हम अपनी कार को घर के बाहर गली में या किसी खुली जगह पर पार्क करते हैं। लेकिन जब होली के दिल लोगों की टोलियां आपकी गली में रंग, गुलाल उड़ाती हुई आएंगी तो आपकी कार पर भी रंग लग सकता है। कई बार होली की उत्साही भीड़ में से कुछ लोग गली में खड़ी गाड़ियों पर भी रंग डाल देते हैं।

ऐसे में कोशिश करें कि होली के दिन हो सके तो आप अपनी कार को किसी गैराज में पार्क करें। होली के दिन सड़क किनारे या खुली जगह पर कार को पार्क करना रिस्की हो सकता है। फिर भी अगर आपके पास कोई गैराज की व्यवस्था नहीं है और कार को गली में या खुली जगह में ही पार्क करनी पड़े तो उसे अच्छी तरह से कवर करें। इससे रंग या गुलाल उड़ने की स्थिति में आपकी कार खराब नहीं होगी।

वैक्स पॉलिश:

इसके अलावा एक और उपाय है जिससे अगर आपकी कार पर रंग लग भी गया तो आसानी से छूट जाएगा। कार को रंगों से बचाने का अच्छा तरीका वैक्स पॉलिश है। होली के दिन सुबह—सुबह आप अपनी कार पर वैक्स पॉलिश लगा दें। बता दें कि वैक्स पॉलिश ऑयल पेंट या स्थायी रंगों को कार पर जमने नहीं देती। ऐसे में यह वैक्स पॉलिश आपकी कार को होली के रंगों से सुरक्षित रखेगी।

वॉटरप्रूफ कवर:

अब सवाल यह है कि अगर किसी के पास कार की वैक्स पॉलिश ना हो तो क्या करें। हम आपको बता दें कि अगर आपके पास कार की वैक्स पॉलिश नहीं है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आप अपनी कार को वॉटरप्रूफ कवर से ढंक सकते हैं। लेकिन कवर से ढंकते समय एक बात का ध्यान रखें कि उस कवर में कहीं कोई छेद या रिसाव ना हो। जिससे कि रंग उस छेद में से कार पर ना जाए। इसके साथ ही ध्यान रखें कि प्लास्टिक कवर की शीट काफी मोटी हो। इससे आपकी कार रंगों से सुरक्षित रहेगी।

क्लिंग फिल्म या एलुमीनियम फॉयल:

होली में पानी या रंग से आपकी कार के क्रोम के हिस्से खराब हो सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी कार के क्रोम को भी सुरक्षित रखना होगा। इसके लिए आप क्रोम वाले हिस्सों पर क्लिंग फिल्म या एलुमीनियम फॉयल लगा सकते हैं। इससे आपकी कार के क्रोम वाले हिस्से सुरक्षित रहेंगे। ऐसे में आप इन्हें क्रोम फिनिश वाले डोर हैंडल्स और फ्रंट ग्रिल पर भी लगाएं।

ऐसे बचाएं कार के इंटीरियर को:

कई बार लोग होली खेलने के लिए लोग अपनी कार में भी निकल पड़ते हैं। या आप कहीं कार से गए और आपको किसी ने रंग लगा दिया आपके कार में बैठने से कार का इंटीरियर खराब हो सकता है। ऐसे में सबसे पहले अपनी कार के हैडरेस्ट और बैकरेस्ट को किसी बड़े पॉलीथिन बैग से ढंक दें।अगर पॉलीथिन नहीं है तो आप उसकी जगह कोई पुराना तौलिया या पर्दे से अपनी कार की सीट को कवर कर सकते हैं। वहीं कार के डोर हैंडल्स, स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब पर एलुमीनियम फॉयल लगा दें।

लेदर सीट को ऐसे करें प्रोटेक्ट:

कई लोग अपनी कार में लेदर सीटें लगाते हैं। अगर आपकी कार में भी लेदर सीट लगी हैं तो आप उन्हें लेदर प्रोटेक्टर से सुरक्षित कर सकते हैं। लेदर प्रोटेक्टर की वजह से रंग आपकी कार की सीटों पर चढ़ नहीं पाएगा। वहीं लेदर प्रोटेक्टर के इस्तेमाल से आपकी कार की सीटों की उम्र भी बढ़ेगी। इसके अलावा आपकी कार के डेशबोर्ड और अन्य प्लास्टिक के हिस्सों को बचाने के लिए उन पर वैक्स या तेल लगा दें। इससे प्लास्टिक के हिस्सों पर रंग नहीं चढ़ेगा। अगर उन पर कलर लग भी जाता है तो आसानी से हट जाएगा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
72 %
0kmh
0 %
Fri
23 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular