22.1 C
New Delhi
Thursday, December 4, 2025
Homeहेल्थBad Habits: ये 5 आदतें जवानी में ही बना देती हैं बूढ़ा,...

Bad Habits: ये 5 आदतें जवानी में ही बना देती हैं बूढ़ा, कम उम्र में दिखने लगेंगे ऐसे

Bad Habits: वृद्धावस्था में शारीरिक शक्ति कमजोर होने लगती है। रंग-रूप ढ़लने लगता है और चेहरे पर झुरिर्यां आ जाती हैं। कुछ बुरी आदतें हमको उम्र से पहले बूढ़ा बना देती हैं। जो लोग हेल्दी फूड जैसे हरी सब्जियां, फल, बीन्स और सूखे मेवा के स्थान पर नियमित रूप से जंक फ़ूड खाते हैं। उनके शरीर में मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन सी, विटामिन बी, विटामिन ए और अन्य पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। जिसके कारण धीरे-धीरे शरीर का स्वास्थ्य खराब हो जाता है और बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।

Bad Habits: मानव जीवन का अंतिम चरण बुढ़ापा है। समय के साथ बूढ़ा होना लाज़मी है। वृद्धावस्था में शारीरिक शक्ति कमजोर होने लगती है। रंग-रूप ढ़लने लगता है और चेहरे पर झुरिर्यां आ जाती हैं। बुढ़ापे में शरीर में कई तरह की बीमारियां भी अपना घर बना लेती हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कुछ बुरी आदतें हमको उम्र से पहले बूढ़ा बना देती हैं। इन खराब आदतों की वजह से उम्र के पहले ही सफेद बाल, कमजोर हड्डियां, डायबिटीज और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ना पड़ता है। आइए जानें ऐसी पांच आदतों को जो आपको उम्र से पहले ही बुड्ढा बना सकती हैं।

जंक फूड:

जंक फूड का चलन आजकल ज्यादा बढ़ गया है। लोगों को जंक फ़ूड खाना बेहद पसंद आता है। लेकिन अगर आप भी जंक फूड खाते हैं तो सावधान रहें। Health Experts कहते हैं कि जो लोग हेल्दी फूड जैसे हरी सब्जियां, फल, बीन्स और सूखे मेवा के स्थान पर नियमित रूप से जंक फ़ूड खाते हैं। उनके शरीर में मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन सी, विटामिन बी, विटामिन ए और अन्य पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। जिसके कारण धीरे-धीरे शरीर का स्वास्थ्य खराब हो जाता है और बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।

ज्यादा मीठा खाना:

जायदा मीठा खाने वाले लोगो को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होती है । क्योकि ज्यादा मीठा खाने वाले लोगों में ब्लड शुगर बढ़ने के कारण कम उम्र में ही डायबिटीज होने की संभावना रहती है। अत्यधिक मीठा या चीनी खाने से स्किन ढीली हो सकती है और शरीर पर चर्बी बढ़ जाती है। इन समस्यायों के चलते इंसान समय से पहले ही बुड्ढा लगने लगता है।

कम पानी पीना और पर्याप्त नींद ना लेना:

Health Professionals कहते हैं कि शरीर और स्किन को जवान बनाए रखने के लिए पर्याप्त पानी पीना बेहद जरूरी है। वहीं कम पानी पीने से स्किन पर डॉयनेस आने लगती है और शरीर के कई अंगों को काम करने में दिक्कत आने लगती है। पानी हमारे शरीर से टॉक्सिन्स निकलने का काम भी करता है,शरीर में इसकी कमी होने से शरीर के अंदर और बाहर से नुकसान पहुंच सकता है।

आजकल मोबाइल की लत लगने से बहुत से लोग बहुत देर तक जागते रहते हैं और पर्याप्त नींद नहीं लेते। नींद की कमी आपके शरीर और त्वचा पर प्रभाव डालती है, जिससे आप जल्दी बूढ़े दिखने लगते हैं।

घंटों तक एक ही जगह पर बैठे रहना:

नौकरीपेशा लोगो खासकर लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करने वाले लोगों को कई घंटों तक एक ही स्थान पर बैठकर काम करना पड़ता है। जिससे शारीरिक गतिविधि काम हो जाती है और मसल्स कमजोर होने लगती है, जिससे मोटापा बढ़ने लगता है। इस आदत के कारण समय से पहले ही व्यक्ति बूढ़ा दिखने लगता है।

इससे बचने के लिए बीच-बीच में कुछ समय निकालकर कुछ एक्टीविटी जरूर करें। दैनिक कार्यों में आप चलने-फिरने, उठने-बैठने, स्ट्रेचिंग, सीढ़ी चढ़ने आदि भी कर सकते हैं।

स्मोकिंग और ड्रिंकिंग:

स्मोकिंग और अधिक मात्रा में शराब पीना भी आपको जल्दी बूढ़ा बनाता है। जहां स्मोकिंग शरीर को फेफड़ों और दिल को कमजोर कर देता है, वहीं शराब इंसान के लीवर को पूरी तरह डैमेज कर देती है। लीवर के पूरी तरह से काम ना करने के कारण शरीर में कई बीमारियां हो जाती है और शरीर कमजोर हो जाता है। जिससे शरीर की उम्र ज्यादा दिखने लगती है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
33 %
4.1kmh
2 %
Thu
22 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular