Article 370: यामी गौतम जल्द ही फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में नजर आने वाली हैं। वहीं, अब इस फिल्म को लेकर पीएम मोदी ने भी बात की है। उन्होंने इस फ़िल्म में कश्मीर के बारे में सही जानकारी के बारें में बात की है और कहा है कि यह फ़िल्म कश्मीर की सही जानकारी को लोगों के सामने लाएगी।
यामी गौतम की मचअवेटेड फिल्म ‘आर्टिकल 370’ 23 फ़रवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसे फैंस का बहुत प्यार मिला। फ़िल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स से यही लग रहा है कि फ़िल्म सुपर-डुपर हिट होगी।
जहां एक ओर पीएम मोदी ने फ़िल्म की तारीफ़ की है। वहीं दूसरी ओर ‘आर्टिकल 370’ के फ़िल्ममेकर्स ने इस लेकर एक ऑफ़र फैंस को गिफ़्ट में दिया है। दरअसल, फिल्म के ओपनिंड डे पर मेकर्स ने एक खास ऑफिस जारी किया है। रिलीज के पहले दिन आप सिनेमाघरों में इस फ़िल्म को सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं। वहीं आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये मूवी 23 फरवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में यामी गौतम एनआईए ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी।
इस फिल्म में कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने की कहानी को दिखाया जाएगा। बता दें कि कश्मीर में इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा। जब इसके बारे में डायरेक्टर आदित्य धर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘हमने पहले इस कश्मीर में रिलीज करने के बारे में सोचा था। लेकिन अब हम एक बच्चे के साथ हैं। इस वजह से हम सिर्फ आस-पास की जगहों पर ही फिल्म को रिलीज कर रहे हैं क्योंकि यामी ज्यादा ट्रैवल नहीं कर सकती हैं।’
जी हां, दरअसल, इस समय पीएम मोदी जम्मू में हैं।इस दौरान पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अपने आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले पर बात की और इसकी तारीफ भी की। वहीं, इस बीच पीएम मोदी ने फिल्म को जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि- अब 370 को लेकर फिल्म आने वाली है। मुझे पता है नहीं है कि फिल्म कैसी है। अभी कल ही टीवी पर मैंने फिल्म के बारे में देखा। अब दुनियाभर में आपकी जय जयकार होने वाली है। अच्छा है कि लोगों को सही जानकारी मिलेगी।
फिल्म में यामी के साथ रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी नजर आएंगे। इस फिल्म में अरुण गोविल प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को यामी गौतम के पति और डायरेक्टर आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं।