16.1 C
New Delhi
Thursday, February 13, 2025
HomeएंटरटेनमेंटMannara Chopra Tehleka: मन्नारा चोपड़ा को गिफ़्ट में मिली 40 लाख सोने...

Mannara Chopra Tehleka: मन्नारा चोपड़ा को गिफ़्ट में मिली 40 लाख सोने की चेन 

Mannara Chopra Tehleka: बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा को तोहफ़े में मिली है पूरे 40 लाख सोने की चेन। जानिए कौन से मन्नारा का इतना बड़ा फ़ैन जिसने इतनी महंगाई में भी एक्ट्रेस को दिया है यह नायाब तोहफ़ा।

Mannara Chopra Tehleka: बिग बॉस 17 से फ़ेम औप नेम कमा चुकी मन्नारा चोपड़ा अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस में अपने स्वभाव से मन्नारा चोपड़ा ने लाखों-करोड़ों फ़ैन बनाए हैं। कुछ फ़ैन तो ऐसे हैं जो उन्हें आए दिन कोई ना कोई तोहफ़ा देते ही रहते हैं। लेकिन मन्नारा चोपड़ा का एक बाहुबली फ़ैन हैं जिसने उन्हें 40 लाख की सोने की चेन गिफ़्ट में दी है। 

बता दें कि यह अनोखा और इतनी महंगाई में भी अपनी चहेती स्टार को सोने की चेन गिफ़्ट कर रहा दिलदार फ़ैन हैं सनी आर्या। जी हाँ आपने बिल्कुल सही पहचाना यह सनी आर्या और कोई नहीं बल्कि यह हैं तहलका न्यूज़ वाले सनी। जो ख़ुद ही रिपोर्टिंग के वक़्त सोने की चेन से लदे रहते हैं। उनका और मन्नारा चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि सनी ने मन्नारा को 40 लाख की चेन गिफ्ट में दी है।

बिग बॉस 17 खत्म हो गया है लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स अभी तक चर्चा में बने हुए हैं। शो के विनर मुनव्वर फारूकी से लेकर रनरअप अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा को कई इवेंट्स में स्पॉट किया गया है। हाल ही में मन्नारा और अभिषेक का एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

इस बीच मन्नारा चोपड़ा की मुलाकात बिग बॉस 17 के ही दो कंटेस्टेंट्स से हुई है। ये कंटेस्टेंट्स कोई और नहीं बल्कि तहलका उर्फ सनी आर्या और अरुण महाशेट्टी हैं। दरअसल, बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स कलर्स के रिएलिटी शो डांस दीवाने में नजर आने वाले हैं। इसके लिए इनका शूट हुआ है।

इस वीडियो में तहलका मन्नारा के साथ वैनिटी वेन में खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान मन्नारा के गले में तहलका की चेन नजर आ रही है। इस बीच तहलका कहते सुनाई दे रहे हैं कि- तहलका ने 40 लाख की गोल्ड की चेन मन्नारा को दी। ये सुनते हीं मन्नारा भी हैरान रह जाती हैं जैसे की उन्हें भी बारे में पता नहीं था।

फिर मन्नारा कहती सुनाई देती हैं, ‘मैं इसे संभाल कर रखूंगी। तहलका भाई की तरफ से गिफ्ट है तो मैं इसे हमेशा संभाल कर रखूंगी।’ इसके बाद तहलका अपने फनी अंदाज में कहते सुनाई देते हैं- ‘जल्दी मैं मन्नारा को दूंगा गोल्ड की चेन जिसमें लिखा होगा मन्नारा।’ 

अब सच में तहलका ने अपनी गोल्ड की चेन मन्नारा को दी है ये तो हमे नहीं पता लेकिन इस वीडियो के बाद से हर कोई तहलका की तारीफ कर रहा है। यूजर्स कमेंट्स कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- ‘दिल बड़ा है भाई का देख कर अच्छा लगा.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘कितना क्यूट है।’ इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट किया- ‘मन्नारा के पास उसके रियल लोग हैं।’

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
51 %
3.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
30 °

Most Popular