12.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
HomeएंटरटेनमेंटValentine Special: करण जौहर वैलेंटाइन डे स्पेशल सीरीज, शो में दिखेंगी रियल...

Valentine Special: करण जौहर वैलेंटाइन डे स्पेशल सीरीज, शो में दिखेंगी रियल लव स्टोरीज़

Valentine Special: बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर इस वैलेंटाइन को लेकर आ रहें हैं स्पेशल सीरीज Love Storiyaan। जिसमें दिखेंगी रियल लाइफ कपल की प्रेम कहानियां।

Valentine Special: लव एंगल की फ़िल्मों के लिए फ़ेमस निर्माता-निर्देशक करण जौहर इस वैलेंटाइन पर अपने फैंस को बेहद ख़ास तोहफ़ा देने वाले हैं। वैसे ये कहना ग़लत नहीं होगा कि करण बॉलीवुड के बेहतरीन लव स्टोरीज़ और घरेलू फ़िल्मों को बनाने के लिए उम्दा निर्देशक हैं। वो अपनी ज़्यादातर फ़िल्मों में लव एंगल और परिवार वेल्यू दिखाने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार करण वो रियल लाइफ कपल की कहानियां लेकर आ रहे हैं.

Valentine Special: करण जौहर बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर फिल्म मेकर में से एक हैं। करण की फ़िल्में फैंस को बेहद पसंद भी आती है। यही वजह है कि करण अपने फैंस के लिए वैलेंटाइन पर वेब सीरीज़ के रूप में ख़ास गिफ़्ट लेकर आ रहें हैं। ये वेब सीरीज लव स्टोरीज पर बेस्ड होंगी। ख़ास बात यह है कि यह सभी कहानियाँ रियल लाइफ़  कपल की होंगी। यानी की आपका वैलेंटाइन इस बार और भी स्पेशल होने वाला है। 

वैलेंटाइन डे का मज़ा और भी दोगुना हो जाएगा जब फैंस अपने हमसफ़र या फिर प्रेमी के साथ करण की वेब सीरीज़ को घर बैठे आसानी से देख सकेंगे। वैसे तो वैलेंटाइन पर हर किसी लव बर्ड्स का कोई ना कोई प्लान होता ही है, लेकिन जो कपल बाहर की झंझट से दूर रहकर घर पर वैलेंटाइन मनाना चाहते हैं वह घर बैठे देख सकेंगे करण जौहर की वेब सीरीज़ लव स्टोरियाँ। 

इस वेब सीरीज़ की ख़ास बात यह है कि इसमें रियल लाइफ लव स्टोरियां दिखाई जाएँगी। हाल ही में करण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शोयर करते हुए इस बात का खुलासा किया। इस वीडियो में करण ने अपनी नई  वेब सीरीज के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में करण प्यार और उसके कई रंगों के बारे में बात करते  नज़र आ रहें हैं। ‘प्यार दोस्ती है’ ऐसे ही कुछ अपने फ़िल्मों के डायलॉग बोलते करण नज़र आ रहें हैं।

वीडियो में करण रियल लाइफ कपल की लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘असल जिंदगी में प्यार को नफरत, भेदभाव और डर के खिलाफ लड़ना पड़ता है। इस सीरीज का टाइटल लव स्टोरियां हैं। सीरीज 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

लव स्टोरियां का कॉन्सेप्ट सोमेन मिश्रा ने छह निर्देशकों अक्षय इंडिकर, अर्चना फड़के, कॉलिन डी’कुन्हा, हार्दिक मेहता, शाज़िया इकबाल और विवेक सोनी के साथ किया हैं। ये धार्मा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की सीरीज है, जिसे करण जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है। सोमेन मिश्रा ने इसे बनाया गया है। ये सीरीज रियल लाइफ कहानियों पर आधारित है, जिसे इंडिया लव प्रोजेक्ट के सहयोग से तैयार किया गया है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
12.1 ° C
12.1 °
12.1 °
87 %
2.1kmh
40 %
Fri
21 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °
Tue
20 °

Most Popular