MP News: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू होने जा रही है। 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी और 28 फरवरी को समाप्त होगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 9,92,101 छात्र और 7,48,238 छात्राएं शामिल होंगीं। बोर्ड ने विद्यार्थियों को एग्जाम फोबिया से बचाने के लिए टोल फ्री नंबर 18002330175 जारी किया है।
7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 9,92,101 छात्र और 7,48,238 छात्राएं शामिल होंगीं। पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें भोपाल में 137 केंद्र शामिल हैं। छात्रों को परीक्षा समय से करीब एक घंटे पहले केंद्र में पहुंचना होगा। प्रत्येक केंद्र पर वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।
10वीं कक्षा का टाइम टेबल
सोमवार, 5 फरवरी: हिंदी
बुधवार, 7 फरवरी: उर्दू
शुक्रवार, 9 फरवरी: संस्कृत
मंगलवार, 13 फरवरी: गणित
गुरुवार, 15 फरवरी: रीजनल लैंग्वेज
सोमवार, 19 फरवरी: अंग्रेजी
गुरुवार, 22 फरवरी: विज्ञान
सोमवार, 26 फरवरी: सामाजिक विज्ञान
बुधवार, 28 फरवरी: एनएसक्यूएफ
12वीं कक्षा का टाइम टेबल
मंगलवार, 6 फरवरी: हिंदी
गुरुवार, 8 फरवरी: अंग्रेजी
शनिवार, 10 फरवरी: ड्राइंग और डिजाइन
सोमवार, 12 फरवरी: फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनीमल हस्बैंड्री, पोल्ट्रीफॉर्मिंग, फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास
मंगलवार, 13 फरवरी: मनौविज्ञान
गुरुवार, 15 फरवरी: बायो-टेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
शुक्रवार, 16 फरवरी: बायलॉजी
शनिवार, 17 फरवरी: इंफॉरमेटिक प्रैक्टिस
मंगलवार, 20 फरवरी: संस्कृत
बुधवार, 21 फरवरी: केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलऑफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल, फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, होम मैनेजमेंट वत्र विज्ञान
शुक्रवार, 23 फरवरी: समाज शास्त्र
मंगलवार, 27 फरवरी: मेथेमेटिक्स
बुधवार, 28 फरवरी: एनएसक्यूएफ
गुरुवार, 29 फरवरी: राजनीति शास्त्र
शनिवार, 2 मार्च: भूगौल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचाना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य
सोमवार, 4 मार्च: कृषि, होम साइंस एवं अकाउंट
मंगलवार, 5 मार्च: उर्दू, मराठी