35.3 C
New Delhi
Friday, July 4, 2025
Homeमध्यप्रदेशमध्य प्रदेश में 94 हजार मेधावी छात्रों को मिला लैपटॉप प्रोत्साहन, 94,234...

मध्य प्रदेश में 94 हजार मेधावी छात्रों को मिला लैपटॉप प्रोत्साहन, 94,234 छात्रों के खातों में पहुंची 25-25 हजार की राशि

Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली और मेधावी छात्रों को राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन के तौर पर लैपटॉप प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री यादव ने प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जाने का वादा भी किया है।

Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। राज्य सरकार ने ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ के तहत 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 94,234 विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपये की राशि सिंगल क्लिक के जरिए उनके खातों में ट्रांसफर की। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रतीकात्मक रूप से कुछ विद्यार्थियों को लैपटॉप भी वितरित किए।

Mohan Yadav: विकसित भारत विजन को साकार करने में युवाओं की भूमिका: मोहन यादव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए प्रदेश की युवा फौज को तैयार करना सरकार का संकल्प है। उन्होंने छात्रों को मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई कर बेहतर नागरिक बनने का आह्वान किया। सीएम ने कहा, प्रदेश की नई पीढ़ी को शिक्षा और तकनीक से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना हमारी प्राथमिकता है। हमारी सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Mohan Yadav: पूरे प्रदेश में मनाया गया उत्सव का माहौल

राजधानी भोपाल के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में इस योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। दतिया में प्रभारी मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने वृंदावन गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में 1161 मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़े कदम उठा रही है और यह प्रोत्साहन राशि उनके भविष्य निर्माण में सहायक साबित होगी।

Mohan Yadav: छात्र-छात्राओं को मिल रहा डिजिटल सशक्तिकरण का अवसर

लैपटॉप प्रोत्साहन राशि मिलने से छात्रों को डिजिटल शिक्षा और तकनीकी संसाधनों तक पहुंच मिलेगी, जिससे उनकी पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी। छात्र अपने लिए लैपटॉप, टैबलेट या अन्य डिजिटल उपकरण खरीद सकेंगे, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी और डिजिटल इंडिया के सपनों को मजबूती मिलेगी।

लड़कियों की शिक्षा पर भी विशेष फोकस

प्रदेश सरकार बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए भी विशेष योजनाएं संचालित कर रही है। प्रोत्साहन योजना के अलावा कई जिलों में स्कूटी वितरण और छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

सरकार कर रही रोजगारपरक शिक्षा की दिशा में प्रयास

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के साथ बेहतर रोजगार के अवसर भी प्राप्त हों। इसके लिए कौशल विकास और रोजगार मेलों का आयोजन कर युवाओं को इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से प्रशिक्षित किया जा रहा है।

डिजिटल मध्य प्रदेश की ओर कदम

लैपटॉप वितरण योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर दिखा दिया कि राज्य युवाओं की शिक्षा और तकनीकी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। यह कदम डिजिटल मध्य प्रदेश और आत्मनिर्भर भारत के सपनों को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।

छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह

लैपटॉप की राशि खाते में आते ही छात्रों और उनके अभिभावकों में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। छात्रों ने कहा कि लैपटॉप मिलने से उनकी पढ़ाई और बेहतर होगी और अब वे ऑनलाइन पढ़ाई, प्रोजेक्ट वर्क और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:-

अब पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, तोड़े नियम तो लगेगा भारी जुर्माना

RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
35.3 ° C
35.3 °
35.3 °
58 %
2.7kmh
93 %
Fri
34 °
Sat
41 °
Sun
39 °
Mon
31 °
Tue
36 °

Most Popular