32.8 C
New Delhi
Monday, July 14, 2025
HomeदेशCUET UG 2025 Result: 13.5 लाख में 10.7 लाख छात्रों ने दी...

CUET UG 2025 Result: 13.5 लाख में 10.7 लाख छात्रों ने दी परीक्षा, जारी हुए परिणाम, अब काउंसलिंग का इंतजार

CUET UG 2025 Result: एनटीए ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी।

CUET UG 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार, 4 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) के परिणाम घोषित कर दिए। यह परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। देशभर के केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

CUET UG 2025 Result: इस साल 13.5 लाख छात्रों ने कराया था पंजीकरण

NTA के आंकड़ों के मुताबिक, CUET UG 2025 के लिए 13,54,699 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 10,71,735 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। बीते वर्ष 2024 में 11,13,610 छात्रों ने परीक्षा दी थी, यानी इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है।

CUET UG 2025 Result: देश और विदेश में आयोजित हुई परीक्षा

CUET UG 2025 परीक्षा देशभर के 300 शहरों और विदेश के 15 शहरों में आयोजित हुई। दुबई, काठमांडू, सिंगापुर, वॉशिंगटन और कुवैत जैसे शहरों में भी भारतीय छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा कुल 37 विषयों में आयोजित की गई जिसमें 23 डोमेन विषय और एक जनरल टेस्ट शामिल था। परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित हुई, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल हैं। परीक्षा में कुल 1059 प्रश्न पत्र और 322 यूनिक पेपर शामिल थे।

उत्कृष्ट प्रदर्शन: कई छात्रों ने पाए 100 पर्सेंटाइल

इस परीक्षा में कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।

  • एक छात्र ने 5 में से 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया।
  • 17 छात्रों ने 3 विषयों में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किया।
  • 150 छात्रों को 2 विषयों में 100 पर्सेंटाइल मिले।
  • 2679 छात्रों को एक विषय में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त हुए।

CUET UG 2025 Result: परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का डेटा

NTA ने जानकारी दी कि परीक्षा में 5,47,744 पुरुष, 5,23,988 महिलाएं और कुछ थर्ड जेंडर परीक्षार्थी शामिल हुए। छात्रों ने अलग-अलग विषयों में बेहतरीन स्कोर कर देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश की दिशा में कदम बढ़ाया है।

अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार हुआ परिणाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि CUET UG 2025 का परिणाम अंतिम आंसर की के आधार पर तैयार किया गया है। अब सभी स्कोर संबंधित विश्वविद्यालयों को भेज दिए गए हैं, ताकि विश्वविद्यालय मेरिट लिस्ट तैयार कर सकें और काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जा सके।

अब छात्रों को करनी होगी काउंसलिंग की तैयारी

NTA ने छात्रों को सलाह दी है कि अब वे अपनी चयनित यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट और नोटिफिकेशन पर नजर बनाए रखें। अब हर विश्वविद्यालय CUET UG 2025 के स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगा। इसके बाद कट-ऑफ लिस्ट जारी कर छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।

किन विश्वविद्यालयों में मिलेगा दाखिला

CUET UG 2025 के परिणाम के आधार पर छात्र देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय और कई निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), हैदराबाद विश्वविद्यालय सहित अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालय इस प्रक्रिया में शामिल हैं।

कैसे चेक करें अपना परिणाम

छात्र अपना परिणाम NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर देख सकते हैं। परिणाम डाउनलोड कर सुरक्षित रखें, क्योंकि काउंसलिंग और एडमिशन के समय इसकी आवश्यकता होगी। CUET UG 2025 के नतीजों के साथ देशभर के लाखों छात्रों का सपना एक नई दिशा में आगे बढ़ने वाला है। अब सभी छात्र अपनी पसंदीदा यूनिवर्सिटी और कोर्स में दाखिला लेने के लिए तैयार हो जाएं और आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें।

यह भी पढ़ें:-

अब पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, तोड़े नियम तो लगेगा भारी जुर्माना

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
32.8 ° C
32.8 °
32.8 °
59 %
4.7kmh
100 %
Mon
30 °
Tue
34 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
29 °

Most Popular