UK Election Results 2024: ब्रिटेन में चार जुलाई को आम चुनाव के लिए मतदान के बाद आज परिणाम जारी किए गए। ब्रिटेन में शुक्रवार सत्ता बदल गई। नतीजों में लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। उन्होंने 400 का आंकड़ा पार किया। ब्रिटेन में किएर स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी ने आम चुनाव में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को हराकर बड़ी जीत हासिल कर ली है। लेबर पार्टी के 61 साल के कीर स्टार्मर देश के 58वें प्रधानमंत्री बन गए हैं।भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। ब्रिटेन में लेबर पार्टी की वापसी 14 सालों बाद हुई है। लेबर पार्टी की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के नेता कीर स्टार्मर को बधाई दी।
Table of Contents
लेबर पार्टी के स्टार्मर ने दी विक्ट्री स्पीच
ब्रिटेन के निवर्तमान पीएम ऋषि सुनक के हार स्वीकार करने के बाद लेबर पार्टी के नेता स्टार्मर ने मध्य लंदन में विक्ट्री स्पीच दी। उन्होंने अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वास्तव में धन्यवाद… आपने हमारे देश को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि आपने इसके लिए प्रचार किया, संघर्ष किया, मतदान किया और अब वो दिन आ गया है। बदलाव अब शुरू होता है। 61 वर्षीय स्टार्मर ने कहा कि हमने साढ़े चार साल पार्टी बदलने का काम किया। यह इसी का परिणाम है। एक बदली हुई लेबर पार्टी जो हमारे देश की सेवा करने के लिए तैयार है, ब्रिटेन को कामकाजी लोगों की सेवा में बहाल करने के लिए तैयार है।
कीर स्टार्मर की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई
ब्रिटेन में 14 साल के बाद लेबर पार्टी सत्ता पर काबिज होने जा रही है। कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव में लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने इसके साथ ही ऋषि सुनक के सक्रिय कार्य की भी प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ब्रिटेन के आम चुनावों में शानदार जीत के लिए कीर स्टार्मर को हार्दिक बधाई। मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की आशा करता हूं।
सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा
आम चुनाव में मिली हार के बाद ऋषि सुनक ने शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वह जल्द ही कंजर्वेटिव नेता का पद भी छोड़ने जा रहे है। परिणाम के बाद डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने दिए गए एक भाषण में सुनक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने इस काम के लिए अपना सब कुछ दिया है, लेकिन आपने यूनाइटेड किंगडम की सरकार को बदलनेे का जनादेश दिया है, आपका निर्णय ही मायने रखता है। उन्होंने आगे कहा कि वह इस हार की जिम्मेदारी लेते है। सभी कंजर्वेटिव उम्मीदवारों और प्रचारकों ने अथक परिश्रम किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर दुख जताया और मतदाताओं से माफी मांगी।
कीर स्टार्मर ने जीती होल्बोर्न और सेंट पैनक्रास सीट
आपको बता दें, कीर स्टार्मर ने मध्य लंदन में होल्बोर्न और सेंट पैनक्रास की अपनी सीट पर जीत दर्ज की है। 5 जुलाई को 650 सीटों वाले हाउस ऑफ कॉमन्स में लेबर ने 410 के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। जबकि ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी महज 119 सीटें ही जीत पाई है। इसके साथ ही ऋषि सुनक ने हार स्वीकार कर ली।