13.1 C
New Delhi
Sunday, November 16, 2025
HomeदुनियाIran-Israel War: इजराइल का ईरान पर जवाबी हमला, दागी मिसाइलें, एयरपोर्ट पर...

Iran-Israel War: इजराइल का ईरान पर जवाबी हमला, दागी मिसाइलें, एयरपोर्ट पर भी धमाके

Iran-Israel War: ईरान की एक समाचार एजेंसी ने कहा कि इस्फहान शहर में तेज धमाके हुए हैं। ईरान की फारस न्यूज एजेंसी ने बताया कि धमाके की आवाज ईरान के शहर इस्फहान के एयरपोर्ट पर सुनी गई है। माना जा रहा है कि ये हमले इजरायल ने किए हैं।

Iran-Israel War: बीते दिनों ईरान ने इजराइल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था। इजरायल और ईरान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के चलते इस्राइल ने भी ईरान पर बदले में मिसाइलों से हमला किया है। ईरान की एक समाचार एजेंसी ने कहा कि इस्फहान शहर में तेज धमाके हुए हैं।

ईरान की फारस न्यूज एजेंसी ने बताया कि धमाके की आवाज ईरान के शहर इस्फहान के एयरपोर्ट पर सुनी गई है। माना जा रहा है कि ये हमले इजरायल ने किए हैं। हालांकि विस्फोट की वजह अभी तक नहीं पता चली है। बता दें इस्फहान प्रांत में ईरान का यूरेनियम संवर्धन का मुख्य केंद्र और कई परमाणु ठिकाने हैं। अमेरिकी मीडिया ने बताया कि ईरान के हवाई क्षेत्र में कई विमानों के मार्ग बदले गए हैं।

ईरान ने पिछले दिनों इजराइल पर किया था हमला:

बीते दिनों, ईरान ने इजराइल पर 300 से अधिक ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला किया था। परन्तु इजराइल की हवाई सुरक्षा को भेदने में ये मिसाइलें और ड्रोन्स नाकाम हो गए थे। ईरान ने उसके दमिश्क दूतावास पर हुए हमलें में मारे गए दो प्रमुख कमांडरों सहित सात लोग की मौत का जिम्मेदार इजराइल को ठहराया था| इस हमले की प्रतिक्रिया में ईरान ने इजराइल पर हमला किया। हमले के बाद, ईरान ने चेतावनी दी कि अगर इजराइल उन पर हमला करेगा तो वे पूरी शक्ति से जवाब देंगे।

कॉमर्शियल उड़ानों ने हवाई मार्ग बदल दिया:

रिपोर्टों के अनुसार, इस्फहान में हुए विस्फोट की वजह से शुक्रवार सुबह पश्चिमी ईरान में कॉमर्शियल उड़ानों ने बिना किसी स्पष्टीकरण के अपने रूट बदलना शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुबई की एमिरेट्स और फ्लाईदुबई एयरलाइंस ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 4:30 बजे पश्चिमी ईरान के आसपास अपना रूट बदलना शुरू कर दिया था। एयरलाइंस ने इस विषय पर अभी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

पश्चिम एशिया में अधिक तनाव की आशंका:

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी ईरान और इजराइल के बीच तनाव का मुद्दा उठाया गया था। इस्राइल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में ईरान की सेना को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग भी की थी। ईरान ने इजराइल को चेतावनी दी थी कि अगर वह ईरान पर हमला करेगी तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। अमेरिका से भी ईरान ने दोनों देशों के बीच न आने की बात कही थी।

दोनों देशों से संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भी मामले को शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने की अपील की थी | उन्होंने कहा था कि पश्चिम एशिया अभी एक और युद्ध का भार सहन नहीं कर सकता | विशेषज्ञों का कहना है कि इजराइल-हमास युद्ध के बाद, इजराइल-ईरान संघर्ष से पूरे अरब क्षेत्र में हिंसा बढ़ सकती है।

ईरान ने चालू कीं रक्षा बैटरियां:

इस बीच खबरें आ रही हैं कि ईरान ने अपनी रक्षा बैटरियों को एक्टिव करना शुरू कर दिया है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, इस्राइल की ओर से इस्फ़हान शहर के पास किए गए विस्फोटों के बाद हवाई रक्षा बैटरियों को शुक्रवार सुबह निकाल दिया गया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईरान पर हमला हुआ था या नहीं। वहीं इज़राइल पर ईरान के हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
82 %
1.5kmh
0 %
Sun
27 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °

Most Popular