Weather Update: देश में बीते कुछ दिनों से मौसम लगातार बदल रहा है। फगुनहट बयार के बीच कई जगह मौसम सुहाना बना हुआ है तो कुछ जगहों पर गर्मी असर दिखने लगी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में फिर से नया सिस्अम सक्रिय होनेजा रहा है। इसके प्रभाव से बादल छाने से 29 से 30 मार्च तक कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बूंदाबांदी की भी संभावनाएं है। बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश और आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है।
जानिए कैसा है दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हल्की बूंदाबांदी और बारिश के बाद आज आसमान में बादल छाए हुए हैं। आईएमडी के अनुसार कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिलेगी। दिल्ली-एनसीआर में तापमान की बात करें तो 18 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
Table of Contents
हल्की से मध्यम बारिश
आईएमडी के अनुसार एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आज पंजाब, बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्रों सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश तक गरज के साथ कहीं हल्की, कहीं मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश और तूफान की स्थिति अभी दो दिन और बनी रहेगी।
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों यानी जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 26 मार्च से मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कई जगह बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
आंधी-तूफान को लेकर यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान में रविवार को बारिश, बर्फबारी और आंधी-तूफान को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया था। एमपी में 26 और 29 को फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसके प्रभाव से बादल छाने के साथ 29 और 30 को प्रदेश में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है।