15.1 C
New Delhi
Thursday, January 1, 2026
HomeमौसमWeather Update : बारिश-बर्फबारी के बाद ठंड का यू-र्टन, इन राज्यों में...

Weather Update : बारिश-बर्फबारी के बाद ठंड का यू-र्टन, इन राज्यों में नए पश्चिमी विक्षोभ को लेकर अलर्ट

Weather Update : मार्च का माह शुरू हो गया है और उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में गुलाबी ठंड का दौर जारी है। यूपी से लेकर बिहार तक नए पश्चिमी विक्षोभ का लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में बीते दिनों से रूक रूक हो रही बारिश का दौर थम गया है। कल से ठंडी हवा चल रही है। बारिश और ओले गिरने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हल्की बारिश के साथ ओलावृद्धि होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार बादलवाही के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने के आसार है। आने वाले पांच दिनों तक कई राज्यों में मौसम साफ रहेगा।

पहाड़ों पर वर्षा व बर्फबारी होने के आसार

पहाड़ों पर आने वाले दिनों में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने सकती है। बीते दिनों से लेकर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों फिर से सर्दी का एहसास होने लगा है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कई राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले दो दिनों तक बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है। पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब और चंडीगढ़ में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

हरियाणा में भी ओलावृष्टि का असर

हरियाणा में भी बारिश और ओलावृष्टि होने से ठंड में इजाफा हो गया है। इसी बीच एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। आने वाले दो दिनों तक बूंदाबांदी की हो सकती है। झज्जर, अंबाला, रेवाड़ी, नारनौल, सोनीपत और करनाल में मौसम ठंडा बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पांच व छह मार्च को आंशिक बादल छाने की संभावना है।

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

राजधानी दिल्ली-एनसीआर में फिर से ठंड गई है। बीते दिनों से हल्की बारिश और बर्फिली हवा के कारण तापमान में गिरावट आई है। आज राजधानी का तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। आने वाले दिनों में तेज हवां के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
82 %
2.1kmh
40 %
Thu
21 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular