30.1 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeमौसमWeather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी ने ली 4 की जान, अहमदाबाद-गांधीनगर...

Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी ने ली 4 की जान, अहमदाबाद-गांधीनगर में रेड अलर्ट, केरल में भारी बारिश से 4 की मौत

Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी ने कहर जारी है। प्रदेश में पारा 48 डिग्री पहुंच गया है। गर्मी के कारण 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं, केरल में भारी बारिश के चलते चार लोगों की मौत हो गई है।

Weather Update: उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। बीते दो दिनों से राजस्थान में गर्मी सता रही है। लू के थपेड़ों से लोगों को बहुत बुरा हाल है। प्रदेश का अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया है। भीषण गर्मी के कारण प्रदेश में चार लोगों की मौत हो गई। इसमें बालोतरा में 3 और अलवर शहर में 1 शख्स की मौत हुई। गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। एक तरफ भीषण गर्मी से लोग झुलस रहे है वहीं कुछ जगहों पर बारिश आफत बनी हुई है। केरल में भारी बारिश के कारण अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में चार दिन के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में 48 डिग्री पारा, गर्मी से चार की मौत

राजस्थान में इनदिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है। लू के चलते लोगों का बहुत बुरा हाल है। प्रदेश का अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया है। प्रदेश में गर्मी के कारण चार लोगों की मौत हो गई। बालोतरा में 3 और अलवर शहर में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। 22 मई को रिफाइनरी में काम कर रहे 2 मजदूरों की तबियत बिगड़ गई। दोनों को गंभीर हालत में बालोतरा के जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया। वहीं, अलवर शहर के बस स्टैंड पर 22 मई दोपहर को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति की मौत गर्मी के कारण हुई है।

उत्तर भारत को नहीं मिलेगी हीटवेव से राहत

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। आईएमडी के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों तक राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, जम्मू कश्मीर, गुजरात, हिमाचल, पंजाब और दिल्ली एनसीआर के आसपास के इलाकों में हीटवेव लगातार चलती रहेगी। इस दौरान गर्मी की तपन लगातार बढ़ेगी। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों के अंदर ही रहे।

अहमदाबाद-गांधीनगर में 2 दिन रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर में दो दिनों के लिए तापमान को लेकर रेड अलर्ट कर रखा है। आईएमडी के अनुसार, रात 10 बजे भी टेम्परेचर 40 डिग्री रहेगा। चार दिन बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में भी लू का अलर्ट है।

केरल में भारी बारिश से मची तबाही, 4 लोगों की मौत

केरल में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। भारी बारिश के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। राजधानी तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और त्रिशूर में निचले इलाकों, घरों और सड़कों पर पानी भर गया है। जलभराव के चलते ट्रैफिक की समस्या हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, एर्नाकुलम, त्रिशूर, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मणिपुर में 40 डिग्री पहुंचा पारा, दिल्ली में 45 डिग्री

देश की राजधानी दिल्ली में लू और गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। राजधानी में 45 डिग्री वाले टॉर्चस मामली राहत मिली है। पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली और उत्तर भारत का तापमान थोड़ा ठीक रहा। उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर के लोगों का हाल भी गर्मी के कारण बेहाल है। प्रदेश का नोनी जिला 40 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
30.1 ° C
30.1 °
30.1 °
74 %
2.6kmh
40 %
Fri
35 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
39 °
Tue
39 °

Most Popular