14.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand: 15 मुकदमे 11 साल से फरार 4 वांटेड बदमाशों को दबोचा,...

Uttarakhand: 15 मुकदमे 11 साल से फरार 4 वांटेड बदमाशों को दबोचा, कई हथियार जब्त

Uttarakhand : उत्तराखंड में देहरादून में देर रात गोलियों की तड़ तड़, बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी सहित दो बदमाशों को लगी गोली लगने से घायल हो गए।

Uttarakhand : उत्तराखंड पुलिस को मुठभेड़ के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है। थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गोकशी/पशु तस्कर कुख्यात 11 साल से वांटेड बदमाश और उसके गिरोह के साथ पुलिस के बीच फायरिंग हुई। मुठभेड़ में कांस्टेबल प्रदीप के पैर में एक गोली लगी। जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के पैर में दो गोली लगी और बदमाश एहसान के एक गोली लगी है।

मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को पकड़ा

सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा घायल कांस्टेबल और दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

दो बदमाश मौके से फरार

थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र के आशारोड़ी पर बीती देर रात चेकिंग के दौरान देहरादून से सहारनपुर की ओर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर रोकने की कोशिश की। लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी तेज दौड़ाई। पुलिस ने किसी तरह गाड़ी रोकी और मौके से दो बदमाशों को अरेस्ट कर लिया। मौके से दो बदमाश फरार हो गए।

मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, एक कांस्टेबल घायल

पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा करते हुए बदमाशों ने फायरिंग की। इस दौरान कांस्टेबल प्रदीप के पैर में गोली लग गई। घटना की जानकारी पर एसएसपी देहरादून द्वारा टीमें गठित कर तत्काल बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। उसके बाद नाकाबंदी के दौरान बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। वहीं जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के पैर पर दो गोली लगी और बदमाश एहसान के एक गोली लगी है।

15 मुकदमे 11 साल से फरार, पिस्टल-तमंचा बरामद

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से पिस्टल, तमंचा बरामद किया है। अभियुक्त फैजान उर्फ फिल्टर निवासी फतेहपुर सहारनपुर 5000 का इनामी बदमाश था। जिस पर 15 से भी ज्यादा मुकदमे थे। फैजान वर्ष 2012 से वांटेड चल रहा था।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
14.1 ° C
14.1 °
14.1 °
82 %
1kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
25 °

Most Popular