Road Accident: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। डिलीवरी के बाद अस्पताल से घर लौट रहे एक परिवार की कार भारी बारिश के कारण अनियंत्रित होकर सिंचाई नहर (कनाल) में जा गिरी। इस हादसे में तीन दिन के नवजात सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हृदयविदारक हादसा सुबह करीब 7 बजे कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति गेट के सामने हुआ, जब परिवार की कार अचानक फिसलकर उफनती नहर में समा गई। घटना के वक्त नहर में तेज बहाव था और कार गिरते ही आगे जाकर एक पुलिया के नीचे फंस गई।
Table of Contents
Road Accident: हादसे की पूरी कहानी
मिली जानकारी के अनुसार, परिवार सुशील तिवारी अस्पताल से एक नवजात शिशु को लेकर घर लौट रहा था। कार जैसे ही मंडी समिति गेट के पास पहुंची, वह अचानक फिसली और नहर में जा गिरी। भारी बारिश की वजह से नहर उफान पर थी और पानी का बहाव तेज था।
कार गिरते ही पलट गई और बहकर आगे जाकर पुलिया के नीचे फंस गई। पानी का दबाव इतना था कि कुछ ही देर में कार के अंदर पानी भर गया। कार में फंसे लोगों को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला। तीन दिन के नवजात के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी पानी में डूब गए।
Road Accident: मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम
सूचना मिलते ही हल्द्वानी पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने तुरंत कार को पुलिया के नीचे से क्रेन की मदद से बाहर निकाला। कार में कुल 7 लोग सवार थे। रेस्क्यू के दौरान तीन लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं नवजात शिशु सहित चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई। मरने वालों में एक महिला और दो अन्य परिजन शामिल हैं।
मृतकों की पहचान और घर
पुलिस ने बताया कि सभी लोग उधम सिंह नगर जिले के किच्छा इलाके के रहने वाले थे। वे हल्द्वानी के सुशील तिवारी अस्पताल में बच्चे की डिलीवरी के लिए आए थे और वहां से लौट रहे थे। हादसे के समय कार में एक नवजात, उसकी मां, दादी, पिता, दो अन्य रिश्तेदार और चालक मौजूद थे।
घटना की खबर सुनते ही अस्पताल में और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
भारी बारिश बनी हादसे की वजह
हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में बीते रात से लगातार भारी बारिश हो रही थी। नाले, नदी और नहर सब उफान पर थे। हादसे वाले स्थान पर सड़क किनारे सुरक्षा रेलिंग का अभाव भी देखा गया, जिससे कार सीधे नहर में जा गिरी।स्थानीय लोगों का कहना है कि मंडी समिति गेट के पास पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। प्रशासन को यहां मजबूत बैरिकेडिंग और संकेतक लगाने की जरूरत है।
प्रशासन का अलर्ट और अपील
हल्द्वानी प्रशासन ने भारी बारिश के चलते लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। जिला प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। इस हृदयविदारक हादसे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बरसात के मौसम में थोड़ी सी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है। प्रशासन से लेकर आम नागरिक तक, सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।
यह भी पढ़ें-
1 जुलाई से महंगी होगी रेल यात्रा, तत्काल टिकट बुकिंग में आधार अनिवार्य: जानिए क्या-क्या बदलेगा