31.2 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
Homeउत्तराखंडChardham Yatra 2024 : धामी ने लगाई VIP दर्शन पर रोक, यात्रा...

Chardham Yatra 2024 : धामी ने लगाई VIP दर्शन पर रोक, यात्रा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी पाबंदी, वाहन में रखने होंगे बैग

Chardham Yatra 2024 : उत्तराखंड सरकार ने 25 मई तक VIP दर्शन पर रोक लगा दी है। धामों में दर्शन को लेकर यात्रियों के उत्साह को देखते हुए निर्णय लिया गया है।

Chardham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। धामों में दर्शन को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अगर आप चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको यह बहुत काम की खबर है। अगर आप चारधाम यात्रा पर वीवीआईपी दर्शन करने की इच्छा रखते हैं तो फिर आपको सरकार की नई गाइडलाइन पढ़ने की जरूरत है। उत्तराखंड सरकार ने 25 मई तक VIP दर्शन पर रोक लगा दी है। सीएम पुष्कर धामी ने आम श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

उत्तराखंड सरकार ने 25 मई तक VIP दर्शन पर लगाई रोक

10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है और इसे लेकर भक्तों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। धामों में दर्शन को लेकर यात्रियों के उत्साह को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि यात्रा के पहले 15 दिन वीआइपी दर्शन नहीं होंगे। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा है कि इस अवधि के दौरान विशेष रूप से केदारनाथ में वीवीआइपी दर्शनों को जितना हो सके टाला जाए। इस संबंध में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को भी सूचित किया जा रहा है।

चारधाम यात्रा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी

तीर्थ यात्रियों के लिए एक गाइड लाइन उत्तराखंड सरकार ने जारी की है। नई गाइडलाइन के अनुसार पब्लिक ट्रांसपोर्ट के कुछ वाहनों को चारधाम क्षेत्र में प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को अपना कूड़ा करकट अपने साथ अपने बैग में वापस लाना होगा।

ट्रैक्टर ट्राली डीजे वाहन आदि लाने पर प्रतिबंध

परिवहन सचिव अरविंद हयांकी ने बताया है कि चारधाम यात्रा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली डीजे वाहन आदि लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। सार्वजनिक वाहनों को अपना पंजीकरण शुल्क देकर कराना होगा और प्रत्येक वाहन को प्रदूषण प्रमाण पत्र लेना होगा साथ ही एक बैग वाहन में कूड़ा करकट के लिए रखना अनिवार्य किया गया है।

जानिए कब से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा

चार धामों के नाम से प्रसिद्ध केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम की यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट जहां अक्षय तृतीया के दिन 10 मई को खुलेंगे। दो दिन बाद 12 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा के लिए अब तक चारधाम वेब पोर्टल, मोबाइल एप और व्हाटसएप के जरिए 17.88 लाख लोग अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।

700 सफाई कर्मियों की तैनाती

यात्रा मार्गों पर सफाई व्यवस्था को 700 कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। पहली बार चार नए हाईटेक माड्यूलर शौचालय व इतने ही नए मोबाइल माड्यूलर शौचालय की व्यवस्था की गई है।यात्रा मार्गों पर संचालित 4000 घोड़े-खच्चर प्रशासन की निगरानी में रहेंगे।

स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई

इस बार पांच एंबुलेंस की तैनाती के साथ ही तीन गोल्फ कार्ट तैनात की जा रही हैं। स्थानीय व्यवस्था के अलावा सभी चिकित्सकों की व्यवस्था इसके अतिरिक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि करीब 18 जगह स्वास्थ्य जांच केंद्र संचालित किए जाएंगे।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
31.2 ° C
31.2 °
31.2 °
63 %
2.2kmh
96 %
Thu
31 °
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
30 °

Most Popular