UP Madarsa Board Result 2025: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 के मुंशी/मौलवी (माध्यमिक) और आलिम (वरिष्ठ माध्यमिक) परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। इस बार के परिणामों ने राज्यभर के छात्रों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ा दी है। लखनऊ में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने औपचारिक रूप से यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2025 को जारी किया।
Table of Contents
UP Madarsa Board Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर छात्र अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम की घोषणा के साथ ही छात्रों की मेहनत रंग लाई और उन्हें अपने प्रदर्शन की पूरी जानकारी मिल गई।
UP Madarsa Board Result 2025: रिजल्ट में पास प्रतिशत
इस साल मुंशी/मौलवी परीक्षा में कुल 66,780 छात्र पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 49,882 परीक्षा में बैठे और 42,439 छात्र सफल हुए। पास प्रतिशत 85.07% रहा। वहीं आलिम (वरिष्ठ माध्यमिक) परीक्षा में 21,302 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 18,541 ने परीक्षा दी और 17,544 ने सफलता हासिल की। इस श्रेणी में पास प्रतिशत 94.62% रहा।
अगर समग्र रूप से देखा जाए, तो कुल 68,423 छात्रों में से 59,983 छात्र सफल हुए, जिससे ओवरऑल पास प्रतिशत 87.66% रहा। इस बार 33,869 लड़के और 34,554 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुईं, जिनमें से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
UP Madarsa Board Result 2025: टॉपर्स की सूची
मुंशी/मौलवी श्रेणी में टॉपर्स:
- प्रथम स्थान: मोहम्मद आकिब (मदरसा गाजी मसूदुल उलूम, अमेठी) – 89.83%
- द्वितीय स्थान: फरहान रजा (मदरसा मोहम्मदिया फैजुर रसूल, कुशीनगर) – 88.33%
- तृतीय स्थान: शाजिया शमी (मदरसा इस्लामिया मकतब, कुशीनगर) – 88.17%
आलिम श्रेणी में टॉपर्स:
- प्रथम स्थान: फुरकान अली (मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीमुल कुरान, मुरादाबाद) – 95%
- द्वितीय स्थान: सिद्रुन निशा (मदरसा कनीज शुगर गर्ल्स हाई स्कूल, कुशीनगर) – 94.80%
- तृतीय स्थान: नोमान खान (अल सागर फातिमा अरबी कॉलेज, झांसी) – 93.80%
आजमगढ़ की हाजरा माजिद बनीं प्रेरणा
इस बीच महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने आजमगढ़ की होनहार छात्रा हाजरा माजिद की शानदार उपलब्धि की सराहना की है। उन्होंने बताया कि हाजरा ने इस परीक्षा में 99.4% अंक हासिल किए हैं, जो न सिर्फ आजमगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
‘जो मुसलमानों को पंचर बनाने वाला कहते हैं, उनकी अक्ल…’
अबू आजमी ने एक वीडियो शेयर कर कहा, आजमगढ़ की हाजरा माजिद जैसी बेटियां हमारी शान हैं। जो लोग आजमगढ़ को ‘आतंकगढ़’ कहते हैं, जो मुसलमानों को ‘पंचर बनाने वाला’ कहते हैं, उन्हें अब अपनी सोच बदलनी चाहिए। यह रिजल्ट उनकी आंखें खोलने वाला है।
उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि आजमगढ़ जैसी ज़मीन से ऐसी होनहार बेटियां निकल रही हैं। हाजरा माजिद ने 99 फीसदी से ज्यादा अंक लाकर यह साबित कर दिया है कि शिक्षा और प्रतिभा किसी जाति, धर्म या क्षेत्र की मोहताज नहीं होती। ये पूरे समाज के लिए प्रेरणा हैं।
शैक्षणिक सफलता की मिसाल
यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2025 ने न सिर्फ शैक्षणिक सफलता की मिसाल पेश की है बल्कि यह भी दिखाया है कि मदरसा शिक्षा प्रणाली के छात्र भी प्रतिस्पर्धा में किसी से पीछे नहीं हैं। हाजरा माजिद जैसी छात्राएं न सिर्फ शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक हैं, बल्कि वे सामाजिक पूर्वाग्रहों को भी तोड़ने का काम कर रही हैं। ऐसे परिणाम देश की समावेशी शिक्षा व्यवस्था को और मजबूती प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें:-