29.1 C
New Delhi
Thursday, September 12, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशSabarmati Express Train Derail: साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे,...

Sabarmati Express Train Derail: साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, IB की टीम मौके पर पहुंची, अश्विनी वैष्णव ने बताया साजिश

Sabarmati Express Train Derail: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए।

Sabarmati Express Train Derail: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे बोर्ड ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हादसा कानपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार देर रात 2:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) देर रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर गोविंदपुरी के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतरे। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की गंभीरता को देखते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम मौके पर पहुंची है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे एक साजिश करार दिया है। इस हादसे में राहत और बचाव कार्य जारी है, और जांच की जा रही है कि क्या इस दुर्घटना के पीछे कोई षड्यंत्र है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

रेल मंत्री के बयान से बढ़ी हलचल, साजिश के तहत हुआ हादसा!

साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रेल मंत्री ने इसे साजिश करार दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ट्वीट कर कहा, साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया। तीखे प्रहार के निशान पाए गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई।

साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई गंभीर घायल नहीं

जिलाधिकारी राकेश कुमार के अनुसार, साबरमती एक्सप्रेस जो कानपुर से झांसी जा रही थी, के 22 डिब्बे देर रात पटरी से उतर गए। हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, हालांकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर बसों की व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर सुरक्षित रूप से भेजा जा सके। राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353,
कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015,
मिर्जापुर: 054422200097,
इटावा: 7525001249,
टूंडला: 7392959702,
अहमदाबाद: 07922113977,
बनारस सिटी: 8303994411,
गोरखपुर: 0551-2208088,

इसके अलावा झांसी रेल मंडल के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन: 0510-2440787 और 0510-2440790
उरई: 05162-252206,
बांदा: 05192-227543,
ललितपुर जंक्शन: 07897992404,

इंजन के कैटल गार्ड पर गिरा पत्थर, इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस के इंजन के कैटल गार्ड (सामने का हिस्सा) पर एक पत्थर गिर गया, जिससे इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मुड़ गया। पुलिस फायर अधिकारी दीपक शर्मा के अनुसार, ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही मौके पर पांच दमकल गाड़ियां भेजी गईं। ट्रेन वाराणसी से साबरमती जा रही थी और कानपुर में कुछ डिब्बे डिरेल हो गए। राहत की बात यह है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
89 %
2.1kmh
75 %
Wed
28 °
Thu
25 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
35 °

Most Popular