29.6 C
New Delhi
Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशRoad Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई टूरिस्ट...

Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, तीन की मौत 87 लोग घायल

Road Accident: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एक बड़ा सड़का हादसा हो गया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक टूरिस्ट बस बालू के ट्रक से टकरा गई।

Road Accident: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एक बड़ा सड़का हादसा हो गया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक टूरिस्ट बस बालू के ट्रक से टकरा गई। इससे हादसे में 87 लोग घायल हो गए। वहीं, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा थाना नगला खगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के पिलर-59 के पास हुआ है। यात्रियों से भरी बस बहराइच से दिल्ली की तरहफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि चालक की आंख लग जाने से यह घटना हो गई। नींद आने की वजह से बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।

ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि इस बस में 150 लोग सवार थे। यह हादसा इतना भीषण था कि बस के ड्राइवर सहित तीन लोगों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, इस दुर्घटना में बस में सवार 87 लोग जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सैफई और शिकोहाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया।

देर रात को हुआ हादसा

इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए फिरोजाबाद के एसपी ग्रामीण रामविजय सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात एक बजे के आसपास उन्हें हादसे की जानकारी मिली। उनको सूचना मिली थी कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई। बस में 150 लोग सवार थे। बस ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

एंबुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचे के बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा सुरक्षित लोगों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। हालांकि हादसे की वजह का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की होगी।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और टैंकर में टक्कर, 18 की मौत

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में इसी महीने की 10 तारीख को भी एक बड़ा हादसा हुआ था। प्रदेश के उन्नाव जिले में 10 जुलाई को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और टैंकर के बीच भीषण टक्कर हुई थी। इस दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की जान गई थी। वहीं, 19 अन्य घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही यह तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने दूध के टैंकर को पीछे से टक्कर मारी थी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
few clouds
29.6 ° C
29.6 °
29.6 °
65 %
3.1kmh
12 %
Wed
37 °
Thu
40 °
Fri
38 °
Sat
36 °
Sun
35 °

Most Popular