Road Accident: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। औरैया के थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हरनागरपुर पुल के पास एक तेज रफ्तार कार पहले से खड़े डंपर से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार दो महिलाओं और एक बच्चा सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस तरह की दुर्घटनाएं आमतौर पर तेज रफ्तार और खड़े वाहनों को देर से देखने के कारण होती हैं। प्रशासन को सड़कों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
Table of Contents
एक बच्चे सहित 4 की मौत
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कानपुर के मूल निवासी पीयूष यादव (33 वर्ष) वर्तमान में सूरजपुर, नोएडा में रह रहे थे। अपनी मां नीता यादव (55 वर्ष), भाभी संजना उर्फ संजू यादव (31 वर्ष) और भतीजे आरव (05 वर्ष) के साथ नोएडा से कानपुर के इंदिरा नगर, कल्याणपुर के लिए निकले थे। उनकी कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ऐरवाकटरा क्षेत्र के हरनागरपुर पुल के पास पहुंची, जहां यह एक खड़े हुए ओवरलोड डंपर से तेज गति से टकरा गई।
कार के उड़ गए परखच्चे, गाड़ी को काट कर निकले शव
जानकारी के अनुसार, कार डंपर में इतनी तेज गति से टकराई कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी चार लोग कार में ही फंस गए। सभी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संत प्रकाश सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन की मदद से डंपर में फंसी कार को बाहर निकाला। कार में फंसे तीन मृतकों को बाहर निकाला गया, लेकिन कार चला रहे पीयूष यादव कार के भीतर बुरी तरह फंसे हुए थे, इसलिए कार को काटकर उन्हें बाहर निकाला गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने लिया स्थिति का जायजा
इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। यह घटना सड़कों पर सावधानी और ट्रैफिक नियमों के पालन की महत्ता को और भी उजागर करती है।
सभी मृतकों को रिम्स सैफई भेजा
मृतकों की पहचान पीयूष की पत्नी रीना से बात करने के बाद की जा सकी। सभी को मृतकों रिम्स सैफई के लिए भेजा दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि एक परिवार की दो महिलाओं, एक बच्चे समेत चार लोगों मौत हुई है। एक्सप्रेस-वे पर डंपर खड़े होने की जांच कराई जा रही है।