26.1 C
New Delhi
Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP में दो सड़क हादसों में 6 की मौत: 20 से अधिक...

UP में दो सड़क हादसों में 6 की मौत: 20 से अधिक घायल, CM योगी ने जताया दुख

Road Accident: आगरा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि, कई लोगों घायल हो गए। सड़क हादसे के पहले मामले में थाना ट्रांस में एक गाड़ी के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई।

Road Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार को दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसों ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। दोनों हादसों में कुल 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसों की खबर मिलते ही पुलिस, प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

Road Accident: पहला हादसा: आम लदी गाड़ी पलटने से चार की मौत

पहला हादसा थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में हुआ, जहां शाहदरा फ्लाईओवर के पास आम से लदी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

आम से भरी हुई थी पिकअप वैन

एसीपी हेमंत कुमार ने जानकारी दी कि आम से भरी मैक्स पिकअप वैन तेज रफ्तार में फ्लाईओवर के पास पहुंची, तभी चालक को संभवतः झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे के समय तीन लोग डिवाइडर के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे थे और वहीं बैठे हुए थे। वाहन के पलटते ही वे दब गए।

क्रेन और जेसीबी की मदद से लोगों को निकाला बाहर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी में दो लोग सवार थे और तीन लोग बाहर टहल रहे थे। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने राहत कार्य में मदद की और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी मशीन की मदद से दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

दूसरा हादसा: आगरा एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक भिड़ंत

दूसरा बड़ा हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद टोल प्लाजा के पास हुआ। एक तेज रफ्तार बस, जो संभवतः लखनऊ की ओर जा रही थी, आगे चल रहे पत्थर से लदे ट्रक में जा घुसी। इस टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से 16 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

Road Accident: बस और ट्रक में टक्कर

फतेहाबाद थाना प्रभारी डीपी त्रिपाठी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 5 बजे के आसपास हुआ। बस जैसे ही किलोमीटर संख्या 21 पर पहुंची, चालक ने आगे धीरे-धीरे चल रहे ट्रक को नहीं देखा और सीधे उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा करीब दो मीटर तक ट्रक में घुस गया।

Road Accident: बस का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त

इस टक्कर में बस का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दो लोग उसमें बुरी तरह फंस गए। पुलिस और यूपीडा की राहत टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। घायलों को पहले फतेहाबाद सीएचसी में प्राथमिक इलाज दिया गया और फिर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

स्थिति अब नियंत्रण में

दोनों हादसों के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि हाईवे पर वाहनों की स्पीड मॉनिटरिंग के लिए सख्त कदम उठाए जाएं ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

यह भी पढ़ें:-

केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत, CM धामी ने जताया दुख

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
57 %
1.5kmh
75 %
Tue
27 °
Wed
31 °
Thu
30 °
Fri
31 °
Sat
33 °

Most Popular