Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में तेज रफ्तार का कहर फिर बरपा। अलीगढ़-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के समामई गांव के पास गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे रोडवेज बस और दूध से लदे टैंकर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा चूर-चूर हो गया, चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 यात्री घायल हो गए।
Table of Contents
Road Accident: बाइक से बचाव में अनियंत्रित हुई बस
पुलिस के अनुसार, अलीगढ़ से हाथरस की ओर आ रही रोडवेज बस एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क से फिसल गई और सामने आ रहे दूध के टैंकर से जा टकराई। हादसे में बस पलट गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मृतकों में 12 वर्षीय बच्चा कुलदीप (तिलोठी, सासनी), बस कंडक्टर अर्जुन (32, बागवाला, एटा), महाराज सिंह (45, इगलास अड्डा) और सोनू (52, हरिनगर, सासनी) शामिल हैं। चौथा मृतक टैंकर चालक या क्लीनर होने का शक है, जिसकी पहचान अभी बाकी है। घायलों में एक महिला बस के नीचे दब गई थी, जिसे राहतकर्मियों ने मुश्किल से निकाला। ज्यादातर घायल ग्रामीण इलाकों के निवासी हैं, जो रोजगार या यात्रा के सिलसिले में बस में सवार थे।
Road Accident: डीएम-एसपी ने संभाला मोर्चा
घटना की खबर लगते ही कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ और एनएचएम टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल ले जाया गया। चार गंभीर घायलों को अलीगढ़ के उच्च चिकित्सालय रेफर किया गया। जिलाधिकारी अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने अस्पताल पहुंचकर इलाज की निगरानी की।
Road Accident: दो घंटे तक ट्रैफिक जाम
डीएम वत्स ने बताया, हादसे में अब तक चार मौतें पुष्ट हो चुकी हैं। घायलों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता दी जाएगी। एसपी सिन्हा ने कहा, ओवरटेकिंग और स्पीड से बचाव के लिए सख्ती बरती जाएगी। जांच पूरी होने पर दोषियों पर कार्रवाई होगी। प्रशासन ने जेसीबी और क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया, जिससे राजमार्ग पर यातायात बहाल हो सका। हादसे के बाद करीब दो घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा।
Road Accident: लगातार हादसे चिंता का विषय
हाथरस में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की तेज गति और ओवरलोडिंग आम समस्या है। हाल ही में इसी रोड पर कई छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि स्पीड ब्रेकर, साइनेज और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाने की जरूरत है।
प्रयागराज में बाइक की भिड़ंत, 2 की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार सोरांव इलाके में गुरुवार सुबह सड़क पर मौत का तांडव देखने को मिला। नहर ददौली के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में कक्षा आठ के 16 वर्षीय छात्र शिवांशु शुक्ला और 35 वर्षीय राममिलन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तेज रफ्तार बनी मौत का सबब
घटना सुबह करीब 7 बजे तिली का पूरा गांव के पास घटी। शिवांशु अपने दोस्त तस्लीम के साथ बाइक पर सवार होकर नहर ददौली जा रहे थे। सामने से आ रही राममिलन और उनके साथी रामखेलावन की बाइक से टक्कर हो गई। दोनों बाइकों की रफ्तार तेज होने से सभी सड़क पर लुढ़क पड़े। चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने फौरन घायलों को सोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
डॉक्टरों ने शिवांशु और राममिलन को मृत घोषित कर दिया। शिवांशु के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि राममिलन का सीना फट गया। तस्लीम (शिवांशु का दोस्त) और रामखेलावन की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। तस्लीम को सिर और पैर में फ्रैक्चर है, जबकि रामखेलावन का इलाज आईसीयू में चल रहा है।
यह भी पढ़ें:- UP Board 2026: हाईस्कूल-इंटर परीक्षा शेड्यूल जारी, 18 फरवरी से शुरू, 12 मार्च तक समापन; दो पालियों में होगी परीक्षा
